Chhaava: बॉलीवुड की इस सुपरस्टार ने किया छावा का रिव्यू, विक्की कौशल की परफॉर्मेंस पर कहा- आपके प्रदर्शन को देख हैरान हूं…

Chhaava: लक्ष्मण उटेकर की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में आ चुकी है और शानदार प्रदर्शन कर रही है. विक्की कौशल की परफॉर्मेंस हर कोई कर रहा है. अब बॉलीवुड की एक सुपरस्टार ने फिल्म और इसके कास्ट की तारीफ की.

By Divya Keshri | February 20, 2025 8:15 AM
an image

Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना स्टारर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ छह दिन ही हुए है और इसने 197.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित फिल्म अपनी दमदार कहानी की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में सफल रही. मूवी की सराहना बॉलीवुड सेलेब्स भी कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट ने विक्की सहित रश्मिका और अक्षय की तारीफ की.

आलिया भट्ट ने फिल्म छावा का किया रिव्यू

आलिया भट्ट ने फिल्म छावा में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “विक्की कौशल! आप क्या हैं???? छावा में आपके प्रदर्शन को देखकर हैरान हूं. अक्षय खन्ना को लेकर एक्ट्रेस ने लिखा, स्क्रीन पर मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक. औरंगजेब के रोल में आप शानदार है. जबकि रश्मिका मंदाना की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, आप बेहद खूबसूरत है और आपकी आंखें. आलिया ने लिखा, लक्ष्मण उटेकर सर को इस वडंरफुल फिल्म के लिए बधाई.

जानें छावा का कलेक्शन

  • छावा का कलेक्शन पहला दिन- 31 करोड़ रुपये
  • छावा का कलेक्शन पहला दिन- 37 करोड़ रुपये
  • छावा का कलेक्शन पहला दिन- 48.5 करोड़ रुपये
  • छावा का कलेक्शन पहला दिन- 24 करोड़ रुपये
  • छावा का कलेक्शन पहला दिन- 25.25 करोड़ रुपये
  • छावा का कलेक्शन पहला दिन- 32 करोड़ रुपये

टोटल- 197.75 करोड़ रुपये

विक्की कौशल ने छावा में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

एएनआई के एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने छावा में अपने किरदार को लेकर कहा, “इतिहास के ऐसे महान व्यक्तित्व को निभाने के लिए बहुत अनुशासन की जरूरत होती है और अनुशासन निभाना आसान नहीं होता. अगर आप पहले से अनुशासन के आदी नहीं हैं, तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. यह सिर्फ एक महीने की मेहनत नहीं होती, बल्कि डेढ़ से दो साल की पूरी कमिटमेंट होती है.”

यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version