फिल्म ‘छावा’ ने ओपनिंग डे कितनी कमाई की?
फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिले और इसका असर फिल्म के कलेक्शन में देखने को मिला. विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस और भव्य कहानी ने दर्शकों को आकर्षित किया. सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन मूवी ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म की कमाई में इजाफा होगा और वीकेंड पर तगड़ी कमाई होगी. अगर फिल्म की कमाई का यही रफ्तार रहा, तो विक्की के करियर की ये सबसे बड़ी ओपनर मूवी में से एक हो सकती है. ये साल 2025 की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई.
- ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 31 करोड़ रुपये
कैटरीना कैफ ने छावा का किया रिव्यू
एक स्पेशल स्क्रीनिंग में पीरियड ड्रामा छावा को कैटरीना कैफ ने देखा. कैटरीना ने अपने पति विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’की जमकर तारीफी की. एक्ट्रेस ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “क्या शानदार सिनेमाई अनुभव और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने का कितना भव्य प्रयास.” कैट ने निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की भी सराहना की. विक्की के लिए एक्ट्रेस ने लिखा, “तुम सच में कमाल हो. हर बार जब तुम स्क्रीन पर आते हो, हर सीन में जो गहराई लाते हो, वह शानदार है. तुम अपने किरदारों में इस तरह ढल जाते हो जैसे एक गिरगिट रंग बदलता है – बिल्कुल सहज और प्रभावशाली. तुम्हारी प्रतिभा पर मुझे बहुत गर्व है.”
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…