Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 400 करोड़ क्लब से सिर्फ इतनी दूर
Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के 12वें दिन के आकड़े भी सामने आ गए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं 400 करोड़ क्लब में शामिल होने से फिल्म कितनी दूर है.
By Sheetal Choubey | February 26, 2025 8:00 AM
Chhaava Box Office Collection Day 12: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 12 दिन पुरे हो गए हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की गौरवगाथा को दर्शाती इस फिल्म ने इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी, जिसके बाद इसने कुछ ही वक्त में 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया. अब यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पर है. फिल्म के 12वें दिन के आकड़े भी सामने आ गए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म के अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
‘छावा’ के 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 12 वें दिन यानी मंगलवार को छावा ने 17 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 362.25 करोड़ हो गया है. इस तरह छावा की बढ़ती रफ्तार को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म 2 या 3 दिन में 400 करोड़ में शामिल हो जाएगी.
‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Chhaava Box Office Collection Day 1: 31 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 2: 37 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 3: 48.5 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 4: 24 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 5: 25.25 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 6: 32 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 7: 21.5 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 8: 23.5 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 9: 44 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 10: 40 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 11: 18. 57 करोड़ Chhaava Box Office Collection Day 12: 17 करोड़
Chhaava Total Collection: 362.25 करोड़
छावा की शानदार स्टार कास्ट
छावा को 130 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है. लक्षमण उतेकर की ओर से निर्देशित इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में हैं. वहीं, राशिमा मंदाना ने उनकी पत्नी, येसुबाई भोंसले और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. जबकि, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में हैं.