Chhaava Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गरजी ‘छावा’, कर डाला इतने करोड़ का कलेक्शन
Chhaava Box Office Collection Day 2: फिल्म छावा रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. फिल्म की चर्चा खूब हो रही है. मूवी में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना कमाल के दिखे हैं. दूसरे दिन मूवी ने अभी तक अच्छी कमाई की है.
By Divya Keshri | February 15, 2025 4:42 PM
Chhaava Box Office Collection Day 2: फिल्म छावा ने वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक दी. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बन गई. मूवी में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. अक्षय, औरंगजेब की भूमिका में नजर आए है. फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सभी भाषाओं में करीब 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन कितनी कमाई होगी, इसकी जानकारी आ गई है.
छावा ने दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ‘छावा’ ने दूसरे दिन अभी तक करीब 36.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है, जिसमें फेर बदल हो सकता है. फिल्म में विक्की कौशल ने अपना वजन 105 किलो बढ़ाया था. इस बारे में उनके फिटनेस ट्रेनर तेजस लालवानी ने बताया था. वहीं, विक्की ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “इस फिल्म के माध्यम से मैं घुड़सवारी करना जानता हूं. इस फिल्म के माध्यम से मैं तलवारबाजी करना जानता हूं. इस फिल्म के माध्यम से, मैं जानता हूं कि अगर भविष्य में मुझे इसकी जरूरत पड़ी तो मैं अपने जीवन में अनुशासन ला सकता हूं.”
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 31 करोड़ रुपये
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 36.5 करोड़ रुपये
छावा ने अबतक 67.5करोड़ रुपये कमा लिए.
रश्मिका मंदाना ने लिखा ये पोस्ट
रश्मिका मंदाना ने छावा में अपने किरदार महारानी येसुबाई को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने ‘मिमी’ नाम की फिल्म देखी थी और मुझे यह फिल्म इतनी पसंद आई कि मैं लक्ष्मण सर को अपनी फिल्म ‘गुडबाय’ की स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित करना चाहती थी. इसलिए, मैंने उन्हें मैसेज किया और तभी यह सफर शुरू हुआ. क्योंकि सर ने तुरंत मुझसे पूछा कि क्या वे मुझे कॉल कर सकते हैं, और फिर हमारी बातचीत हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि वे अपनी अगली फिल्म के लिए मुझसे मिलना चाहते हैं. मुझे लगा कि वे बस औपचारिकता निभा रहे हैं, लेकिन वास्तव में हमारी मीटिंग हुई, और यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात थी. मैं सच में इस पल के लिए ब्रह्मांड का धन्यवाद करती हूं.मुझे नहीं पता था कि कहानी क्या है, मुझे नहीं पता था कि उन्होंने मुझे क्यों चुना, मुझे यह भी नहीं पता था कि उन्होंने मुझे महारानी के रूप में कैसे देखा. मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है. जब मैंने कहानी सुनी, तो मैं एक साथ हैरान, चकित, आभारी और बहुत-बहुत खुश थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस किरदार को हम कैसे साकार करेंगे.”