Chhaava Box Office Collection Day 34 के आगे धुंधली पड़ी पुष्पा 2-बाहुबली की कमाई, 34वें दिन भी छाप गई करोड़ों
Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही. फिल्म को अब रिलीज हुए एक महीने हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी ये करोड़ों छाप रही है और बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को ध्वस्त कर चुके है.
By Sheetal Choubey | March 20, 2025 8:52 AM
Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अब 1 महीने बाद ही इसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिल रहा है. इसी के साथ यह इस साल की और विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस ऐतिहासिक ड्रामा की कहानी संभाजी महाराज की वीर गाथा पर आधारित है, जिसका शानदार निर्देशन लक्षमण उतेकर ने किया है. यह फिल्म अबतक पुष्पा 2, बाहुबली, स्त्री 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है. ऐसे में आइए छावा के 34वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
‘छावा’ ने 34वें दिन कितना कमाया?
विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है. साथ ही हर दिन नए-नए रिकार्ड्स भी बना रही है. इसी के साथ यह देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अब इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म 34वें दिन कई बड़ी फिल्मों की कमाई को पछाड़कर आगे निकल चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो-