Chhaava Box Office Collection Day 34 के आगे धुंधली पड़ी पुष्पा 2-बाहुबली की कमाई, 34वें दिन भी छाप गई करोड़ों

Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही. फिल्म को अब रिलीज हुए एक महीने हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी ये करोड़ों छाप रही है और बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को ध्वस्त कर चुके है.

By Sheetal Choubey | March 20, 2025 8:52 AM
an image

Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अब 1 महीने बाद ही इसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिल रहा है. इसी के साथ यह इस साल की और विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस ऐतिहासिक ड्रामा की कहानी संभाजी महाराज की वीर गाथा पर आधारित है, जिसका शानदार निर्देशन लक्षमण उतेकर ने किया है. यह फिल्म अबतक पुष्पा 2, बाहुबली, स्त्री 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है. ऐसे में आइए छावा के 34वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

‘छावा’ ने 34वें दिन कितना कमाया?

विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है. साथ ही हर दिन नए-नए रिकार्ड्स भी बना रही है. इसी के साथ यह देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अब इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म 34वें दिन कई बड़ी फिल्मों की कमाई को पछाड़कर आगे निकल चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो-

  • ‘छावा’ के पहले हफ्ते का कलेक्शन- 219.25 करोड़
  • ‘छावा’ के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन- 180.25 करोड़
  • ‘छावा’ के तीसरे हफ्ते का कलेक्शन- 84.05 करोड़
  • ‘छावा’ के चौथे हफ्ते का कलेक्शन- 55.95 करोड़
  • ‘छावा’ के 29वें दिन का कलेक्शन- 7.25 करोड़
  • ‘छावा’ के 30वें दिन का कलेक्शन- 7.9 करोड़
  • ‘छावा’ के 31वें दिन का कलेक्शन- 8 करोड़
  • ‘छावा’ के 32वें दिन का कलेक्शन- 2.65 करोड़
  • ‘छावा’ के 33वें दिन का कलेक्शन- 2.65 करोड़
  • ‘छावा’ के 34वें दिन का कलेक्शन- 2.70 करोड़

‘छावा’ की कुल कमाई- 570.65 करोड़ रुपये

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

34वें दिन इन फिल्मों को पछाड़ा

  1. छावा ने 34वें दिन 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  2. स्त्री 2 ने 34वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की थी.
  3. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 34वें दिन 1.6 करोड़ कमाए थे.
  4. पुष्पा 2 ने 34वें दिन 1.5 करोड़ का कारोबार किया था.
  5. बाहुबली 2 ने 34वें दिन 1.2 करोड़ कमाए थे.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version