Chhaava Cast Fees: ‘छावा’ में विक्की- रश्मिका में से किसे मिली ज्यादा फीस? विलेन अक्षय खन्ना की फीस जान उड़ेंगे होश

Chhaava Cast Fees: 'छावा' के लिए विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना को कितनी फीस मिली, आपको बताते हैं. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी का प्रदर्शन शानदार है.

By Divya Keshri | February 17, 2025 10:55 AM
an image

Chhaava Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म छावा ने 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग 31 करोड़ करोड़ रुपये दर्ज की. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं और इसका फिल्म का फायदा भी मिल रहा. मूवी को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है और इसने अबतक 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आइए आपको बताते हैं फिल्म के स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली.

विक्की कौशल ने ली इतनी फीस

छावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज की भूमिका में दिखे हैं. इस किरदार में फिट बैठने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ” मेरा वजन 80 किलो से बढ़कर 105 किलो हो गया.” कोइमोई के अनुसार, फिल्म के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए उन्होंने 12 करोड़ की मोटी रकम बतौर फीस ली थी.

रश्मिका मंदाना- अक्षय खन्ना को मिले कितने करोड़?

छावा में रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाई है. रिपोर्ट की मानें तो विक्की की ऑन-स्क्रीन पत्नी बनने के लिए रश्मिका ने 4 करोड़ रुपये की फीस ली है. वहीं, मूवी में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनने के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए है. फिल्म में उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. जबकि आशुतोष राणा को 80 लाख रुपये और दिव्या दत्ता को 45 लाख रुपये मिले हैं. आशुतोष फिल्म में हंबीरराव मोहिते के किरदार में दिखे हैं, जबकि दिव्या ने राजमाता सोयराबाई भोसले का रोल निभाया है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्सन

  • छावा पहले दिन – 31 करोड़ रुपये
  • छावा दूसरे दिन – 37 करोड़ रुपये
  • छावा तीसरा दिन – 48.5 करोड़ रुपये

छावा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –  116.5 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 3: तीन दिन में हिट हुई विक्की कौशल की छावा, पार कर लिया 70 करोड़ का आंकड़ा

यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version