Chhaava Lifetime Collection: 130 करोड़ के बजट में बनी ‘छावा’ फ्लॉप हुई या हिट? जानिए कितना रहा कलेक्शन
Chhaava Lifetime Collection: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा. फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस किया. चलिए आपको फिल्म की कुल कमाई बताते हैं.
By Divya Keshri | March 27, 2025 8:20 AM
Chhaava Lifetime Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. फिल्म के रिलीज को 41 दिन हो गए हैं और मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई. ‘छावा’ अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है और उसने बॉलीवुड के ‘स्त्री 2’के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना ने दमदार एक्टिंग की हैं. फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सिकंदर से कड़ी टक्कर मिलेगी. चलिए आपको फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
‘छावा’ का कलेक्शन
फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी थी, लेकिन अब इसकी पकड़ धीरे होती जा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और धीरे-धीरे इसकी कमाई बढ़ती गई. फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये का था और इसने एक ही हफ्ते के अंदर बजट से कई ज्यादा कमाई कर ली. थर्ड वीक में फिल्म ने 458.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और फिल्म ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. छावा एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.