Chhaava: नाक में नथ-सिर पर घूंघट, सामने आया ‘छावा’ से महारानी येसूबाई बनी रश्मिका का पहला लुक

Chhaava: विक्की कौशल स्टारर साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' से रश्मिका मंदाना का महारानी येसूबाई के किरदार में पहला लुक जारी हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा.

By Sheetal Choubey | January 21, 2025 1:47 PM
an image

Chhaava: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म ‘छावा’ से हाल ही में विक्की कौशल का संभाजी महाराज के किरदार में पहला पोस्टर जारी हुआ था. अब कुछ ही देर पहले फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का महारानी येसूबाई के किरदार में पहला लुक सामने आ गया है. इसके साथ ही इस बात से भी पर्दा उठ चूका है कि आखिर फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा, तो आइए बिना देरी किए रश्मिका के लुक और ट्रेलर के रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं.

यहां देखें रश्मिका मंदाना का ‘छावा’ से पहला लुक-

महारानी येसूबाई बनी रश्मिका मंदाना

मैडॉक फिल्म्स ने आज 21 जनवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का महारानी यशुबाई के किरदार में पहला लुक अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और नीचे कैप्शन लिखा, ‘प्रत्येक महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत वाली एक रानी खड़ी होती है. स्वराज्य का गौरव – महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय.’

मैडॉक फिल्म्स ने जारी किया दो पोस्टर

मैडॉक फिल्म्स ने अपनी पोस्ट में रश्मिका के महारानी यशुबाई के किरदार में दो पोस्टर जारी किया है. पहले पोस्टर में रश्मिका नाक में नथ, माथे पर बिंदी और सिर पर घूंघट लिए, हैवी ज्वैलरी के साथ पूरी महारानी के लुक में मुस्कुराते हुए किसी के इंतजार में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरे पोस्टर में रश्मिका काफी गंभीर लग रही हैं. कुल मिलाकर उनका यह लुक फिल्म में काफी गंभीर, आकर्षक और मजबूत किरदार को दर्शाता है.

कब रिलीज होगा ‘छावा’ का ट्रेलर?

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का ट्रलर कल 22 जनवरी को रिलीज होगा. वहीं, यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़े: Chhaava Trailer: छत्रपति संभाजी बन इस दिन थिएटर्स में राज करेंगे विक्की कौशल, इस दिन ट्रेलर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version