Chhaava OTT Release: फाइनली, इस ओटीटी पर रिलीज हो रही विक्की कौशल की छावा, नोट कर लें डेट

Chhaava OTT Release: साल 2025 में छावा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कमाई कर डाला है. विक्की कौशल की फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. चलिए आपको बताते हैं ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

By Divya Keshri | April 10, 2025 12:35 PM
an image

Chhaava OTT Release: मैडॉक फिल्म्स की ओर से निर्मित फिल्म छावा 14 ने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया. लक्ष्मण उटेकर की ओर से निर्देशित फिल्म में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह ने अहम किरदार निभाया हैं. फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया. दर्शकों और आलोचकों से फिल्म को बहुत तारीफ मिल रही है. छावा ने करीब 598.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. हालांकि अब फाइनली डेट के बारे में मेकर्स ने बता दिया है.

छावा ओटीटी रिलीज

विक्की कैशल ने अपने इंस्टाग्राम पर छावा के ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, आले राजे आले. समय के धरातल पर अंकित साहस और गौरव की कहानी देखिए. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखिये. पोस्टर पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, इसका ही इंतजार था. एक यूजर ने लिखा, अब फिल्म घर बैठे देख सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, विक्की की बेहतरीन फिल्म है ये. एक यूजर ने लिखा, क्या बात है, अब फाइनली ओटीटी पर आ गई फिल्म.

विक्की कौशल की आने वाली फिल्में

छावा के बाद विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे. फिल्म को संजय लीला भंसाली बना रहे हैं. इसके अलावा विक्की के पास फिल्म ‘महावतार’ भी है, जिसका अमर कौशिक निर्देशन कर रहे हैं. एक्टर के पास ‘एक जादूगर’ भी है, जिसका निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं. तीनों फिल्मों में विक्की अलग-अलग अंदाज में दिखेंगे.

यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version