Chhaava: इतिहास रच गई छावा, विक्की कौशल की फिल्म ने कमाए 600 करोड़, पिता बोले- पुष्पा 2, स्त्री के बाद…

Chhaava: विक्की कौशल स्टारर छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आई. पीरियड ड्रामा को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया और यह रिलीज के 60 दिन बाद भी सिनेमाघरों में चल रही है. मूवी ने अब हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया. पीरियड ड्रामा 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली पहली नॉन-सीक्वल हिंदी फिल्म बन गई है.

By Ashish Lata | April 21, 2025 4:18 PM
an image

Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक फिल्म ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 और स्त्री 2 के बाद यह भारत में इस मुकाम तक पहुंचने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है. यही नहीं इस क्लब का हिस्सा बनने वाली पहली नॉन-सीक्वल हिंदी फिल्म भी बनी है. विक्की के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल इस सफलता का जश्न मना रहे हैं.

छावा की ब्लॉकबस्टर सक्सेस पर खुश हुए शाम कौशल

शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में लिखा, “600 नॉट आउट, छावा ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 हिंदी और स्त्री 2 के बाद, छावा यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर. छावा को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया रब दा ते सब दा.”

छावा ने रचा इतिहास

छावा ने अकेले भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वैराइटी के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह बड़ी संख्या दर्शाती है कि मूवी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी कितनी अच्छी कमाई कर रही है. इस सक्सेस तक पहुंचने के बारे में बात करते हुए, निर्माता दिनेश विजान ने कहा, “जब हमने छावा पर काम शुरू किया, तो हमें पता था कि हमारे पास कुछ खास है, एक ऐसी कहानी जो विरासत और भावनाओं से जुड़ी है, लेकिन दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये पार करते देखना वाकई बहुत ही खुशी देने वाला है. यह फिल्म दर्शकों की है और यह सफलता उनके प्यार का सबूत है.”

छावा के बारे में

छावा में विक्की कौशल ने बहादुर मराठा योद्धा राजा, छत्रपति संभाजी महाराज की मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के लिए खास है, क्योंकि यह एक बड़ी ऐतिहासिक महाकाव्य बनाने का उनका पहला प्रयास है. विक्की और अक्षय खन्ना के साथ, कलाकारों में रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Release Date: इस दिन थियेटर्स में मर्दानी बनकर आएगी रानी मुखर्जी, धांसू पोस्टर देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version