Coolie: नागार्जुन संग कुली में काम करने पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म एक बड़ी हिट साबित होनी चाहिए

Coolie: सुपस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में श्रुति हासन और नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. मूवी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक स्पेशल अपीयरेंस दे रहे हैं. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अब रजनीकांत ने नागार्जुन संग काम करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | August 5, 2025 8:31 AM
an image

Coolie: साउथ सुपस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मूवी में श्रुति हासन और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इसके अलावा मूवी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी नजर आएंगे. फैंस उन्हें ट्रेलर में देखकर काफी खुश हो गए. आमिर ट्रेलर में एकदम अलग लुक और अंदाज में दिखे थे. इस बीच रजनीकांत ने नागार्जुन संग फिल्म में काम करने पर रिएक्ट किया है.

फिल्म कुली में साइमन का किरदार निभाना चाहते थे रजनीकांत

दरअसल, फिल्म कुली के रिलीज से पहले हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में रजनीकांत ने वीडियो संदेश के जरिए जुड़े. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह फिल्म में साइमन का किरदार प्ले करना चाहते थे. एक्टर ने बताया, “साइमन का किरदार बेहद स्टाइलिश होना चाहिए. शुरुआत में उन्होंने इस किरदार को निभाने की इच्छा जताई थी. फिर लोकेश आए और बताया कि नागार्जुन इस किरदार के लिए राजी हो गए हैं. उनकी मंज़ूरी मेरे लिए बहुत बड़ा झटका और खुशी की बात थी.”

नागार्जुन संग काम करने पर कहा- उनकी सादगी, सहजता…

रजनीकांत ने नागार्जुन अक्किनेनी संग फिल्म में काम करने पर कहा, “मुझे थाईलैंड में नागार्जुन के साथ 17 दिन काम करने का मौका मिला. उनकी सादगी, सहजता और फिटनेस फॉर्मूला ने मुझे हैरान कर दिया. फिल्म में उनका किरदार साइमन, बाशा और एंटनी जैसे यादगार किरदारों में गिना जाएगा. संगीतकार अनिरुद्ध के म्यूजिक के साथ कूली एक बड़ी हिट साबित होनी चाहिए.”

वॉर 2 और कुली के बीच होगी कड़ी टक्कर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मूवी वॉर 2 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में थिएटर्स में दस्तक देगी. मूवी में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की ओर से निर्मित फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्मों में से है.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: घर बैठे मिलेगा मस्ती का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये धमाकेदार फिल्में और शो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version