Crazxy Review: सोहम शाह की फिल्म क्रेजी हिट हुई या फ्लॉप, तुम्बाड के हस्तर से भी बड़ा है ट्विस्ट, यूजर्स का पहला रिव्यू आया सामने
Crazxy Review: फिल्म तुम्बाड के बाद सोहम शाह की मूवी क्रेजी आज रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है और ये हम नहीं बल्कि यूजर्स कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर मूवी का रिव्यू आने लगे हैं.
By Divya Keshri | February 28, 2025 9:26 AM
Crazxy Review: फिल्म तुम्बाड के बाद सोहम शाह अपनी लेटेस्ट मूवी क्रेजी लेकर आए है, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 93 मिनट की ये फिल्म एक अनोखी सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. मूवी में सोहम के अलावा निमिषा सजयन, टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला ने काम किया हैं. गिरीश कोहली की ओर से लिखित और निर्देशित की कहानी काफी हटकर हैं. इसमें सोहम ने एक डॉक्टर का रोल निभाया है, जिसकी बेटी को किडनैपर ने किडनैप कर लिया है. आइये आपको बताते हैं एक्स पर मूवी को लेकर यूजर्स क्या कह रहे हैं.
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने क्रेजी को दिए इतने स्टार
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने सोहम शाह की मूवी क्रेजी का रिव्यू करते हुए लिखा, सोहम शाह ने मौलिक और बिल्कुल ताजा कंटेंट देने का हुनर दिखाया है. क्रेजी एक बार फिर ऐसी फिल्म है जो भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल नई है. यह फिल्म बेहतरीन संगीत, ट्विस्ट और रोमांच और बेजोड़ अभिनय के साथ देखने लायक है. गिरीश कोहली ने बहुत बढ़िया निर्देशन किया है. फिल्म को उन्होंने चार स्टार दिया है.
#Crazxy Review: #SohumShah has cracked the code of delivering originals and totally fresh content. Crazxy is once again is a film which is totally fresh for the Indian audience.
The film is great watch with great music, twists and thrill and unmatchable performance. very well… pic.twitter.com/YkxswnYwTP
मीडिया यूजर्स ने फिल्म क्रेजी को किया तुम्बाड से कंपेयर
क्रेजी का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्रेज़ी इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसकी सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले बेहतरीन है, जो लगातार आपकी दिलचस्पी जगाती है और फिल्म के साथ एक वास्तविक एपिसोड की तरह जुड़ाव पैदा करती है. यह फिल्म अनोखी फिल्मों के प्रेमियों के लिए जरूर देखने लायक है. मजा आया. एक अन्य यूजर ने लिखा, सिनेमा अनुभव के लिहाज से यह फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन निश्चित रूप से तुम्बाड के स्तर की नहीं है. एक यूजर ने लिखा, सोहम शाह ने तुम्बाड के बाद एक शानदार फिल्म पेश की.अनोखी कहानी और पटकथा. शानदार सिनेमाई सीन. चौंकाने वाला क्लाइमेक्स और दमदार एक्टिंग. एक साहसी फिल्म, जरूर देखने लायक फिल्म.
Rating – ⭐⭐⭐⭐#Crazxy is One Finest Film these Year with immerse Cinematography and screenplay continuously raking your interest and bonding with film like a real episode film is must watch for Unique Movie Lovers Enjoyed !! pic.twitter.com/YFxVbC1S8C