Crew Trailer: तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘क्रू’ का कुछ दिन पहले ही टीजर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे हैं. फिल्म में तीनों एयर होस्टेस के किरदार में दिखेंगी. ट्रेलर काफी मजेदार और रोमांचक है. कपिल शर्मा और अनिल कपूर इसमें कैमियो रोल में नजर आएंगे.
काफी मजेदार है फिल्म ‘क्रू’ का ट्रेलर
फिल्म ‘क्रू’ की कहानी सोने की हेरा-फेरी पर आधारित है. ट्रेलर में तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन सोने के बिस्कुट चुराने वाली है, जिसके लिए वो प्लान बनाती है. वहीं, जिस एयरलाइंस में वो काम करती हैस वो कंगाल हो गई है. जिसके बाद तीनों अपना अलग-अलग रास्ता खोजती है. इस बीच जो सिचुएशन बनता है वो कफी मजेदार है. तीनों ने काफी जबरदस्त एक्टिंग की है और ये ट्रेलर में साफ दिखता है. करीना की कमाल की कॉमिक टाइमिंग, तब्बू के पंचलाइन्स आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. तीनों एक्ट्रेस स्क्रीन पर अपने लुक्स, कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेगी.
जानें कब रिलीज होगी फिल्म ‘क्रू’
फिल्म ‘क्रू‘ के ट्रेलर को देखकर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अद्भुत ट्रेलर, कृति बहुत शानदार लग रही हैं. एक यूजर ने लिखा, इंतजार कर रहे फिल्म का. एक यूजर ने लिखा, वाह मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा, तीनों को साथ देखकर मजा आने वाला है. बता दें कि मूवी 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में की गई है. इस प्रोजेक्ट का निर्देशन प्रतिभाशाली निर्देशक राजेश ए कृष्णन ने किया हैं.
पिछली बार इस फिल्म में नजर आई थी करीना कपूर
करीना कपूर खान ने ‘क्रू’ को लेकर फैंस संग बातचीत में कहा था, “यह देखने में एक बहुत ही मजेदार हल्की-फुल्की फिल्म है. मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्ढा और जाने जान के बाद, यह वह फिल्म है जिसका मेरे सभी प्रशंसक वास्तव में आनंद लेंगे. वह बेबो जिसे वे देखना चाहते हैं, वह बेबो जिसे वे प्यार करते हैं.” बता दें कि पिछली बार एक्ट्रेस फिल्म ‘जाने जान’ में नजर आई थी, जो 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. मूवी में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ने काम किया था.
पिछली बार इस फिल्म में नजर आई थी कृति सेनन
हाल ही में कृति सेनन फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ में नजर आई थी. फिल्म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे. मूवी में कृति एक रोबोट के रोल में दिखी है और शाहिद को उनसे प्यार हो जाता है. फिल्म एक रोमांटिक कॉमडी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपए है और इसने करीब 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर