Debraj Roy Death: बंगाली फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और मशहूर न्यूज रीडर देबराज रॉय की 17 अक्टूबर को कोलकाता के नर्सिंग होम में निधन हो गया. 69 वर्षीय एक्टर बंगाली दूरदर्शन और बंगाली सिनेमा का जाना-माना चेहरा थे. देबराज लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे जिसकी वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने जवाब दे दिया था.
देबराज रॉय नेफ्रोलॉजिकल बीमारियों से थे पीड़ित
देबराज रॉय को पीटीआई रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीनों पहले दिमाग का दौरा पड़ा था. साथ ही वह नेफ्रोलॉजिकल समस्याओं से भी जूझ रहे थे. एक्टर के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी अनुराधा रॉय हैं, जो एक बंगाली एक्ट्रेस और चर्चित न्यूज रीडर थीं.
देबराज रॉय की फिल्में
मशहूर अभिनेता देबराज रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की साल 1970 की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ से की थी. इसके बाद एक्टर मृणाल सेन की ‘कलकत्ता 71’ में नजर आए. इसके अलावा अभिनेता ‘अघात’, ‘इंकलाब’, ‘रन’, ‘भूत अद्भुत’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
ममता बनर्जी ने जताया शोक
Saddened by the demise of actor Debraj Roy. An actor who made our eminent directors proud, he was also a popular news reader on Doordarshan. I knew him well as a good man from Bhawanipore and feeling very sad by this loss.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 17, 2024
My condolences to his family members and friends. Our…
देबराज रॉय की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया और उनके और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘अभिनेता देबराज रॉय के निधन से दुखी हूं. एक अभिनेता जिन्होंने हमारे प्रतिष्ठित निर्देशकों को गौरवान्वित किया, वह दूरदर्शन पर एक लोकप्रिय न्यूज रीडर भी थे. मैं उन्हें भवानीपुर के एक अच्छे इंसान के रूप में अच्छी तरह से जानती थी और उनके निधन से बहुत दुखी हूं. उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. हमारी सांस्कृतिक दुनिया को आज क्षति हुई है.’
Also Read: Salman Khan को फिर मिली धमकी, कहा- 5 करोड़ दो, नहीं तो बाबा सिद्दीकी से भी हालत खराब होगी
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर