Deepika Padukone Video: दीपिका पादुकोण जबसे मां बनी है. तबसे फैंस उनकी बेटी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि कपल दुनिया वालों के सामने अभी नन्ही परी को लाने के मूड में नहीं है. इसलिए तो हाई सेक्योरिटी के बीच आज दीपिका अपनी बेबी को लेकर घर गई. जी हां डिलीवरी के एक हफ्ते बाद आज एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपनी गुड़िया को लेकर घर पहुंची. उनके साथ पापा रणवीर सिंह भी मौजूद थे. जैसे ही दीपिका की गाड़ी बाहर पहुंची. पैपराजी कपल की फोटो लेने के लिए इधर-उधर जाने लगे. हालांकि गार्ड ने तसवीर लेने से मना कर दिया और गाड़ियां चली गई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वेलकम बेबी गर्ल! 8.9.2024. दीपिका और रणवीर.” फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी ने उन्हें जमकर बधाई दी. करीना कपूर खान ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, “सैफू और बेबू की ओर से मम्मी और पापा को बधाई…भगवान नन्हीं परी को आशीर्वाद दें.” वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अगली बार सिंघम अगेन में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म दिवाली, 1 नवंबर, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.
Also Read- Fact Check: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने न्यूबोर्न बेटी संग कराया फोटोशूट, इंटरनेट पर तसवीरें वायरल
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर