देवा ने दूसरे दिन कितनी कमाई की
देवा ने पहले दिन शानदार ओपनिंग नहीं की. शाहिद कपूर की पिछली रिलीज फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने देवा से अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म सेमी-हिट थी. वहीं, देवा की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार,देवा ने अभी तक 1.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है और फाइनल आंकड़ा कल ही पता चलेगा. उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन की कमाई 1.22 करोड़ से बढ़ेगी.
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
देवा की कुल कमाई- 11.75 करोड़ रुपये
जर्सी के बाद देवा हुई बडे पर्दे पर रिलीज
शाहिद कपूर की साल 2022 में फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी और अब उसके बाद बड़े पर्दे पर देवा रिलीज हुई. 2023 में एक्टर की फिल्म ब्लडी डैडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. हालांकि ये तेलुगु फिल्म की रीमेक थी. वहीं, एक्टर की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में सबसे बड़ी सोलो हिट हुई थी.मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 20.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 280 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन
यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी