Deva Box Office Day 2: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को देवा ने बॉक्स ऑफिस पर धो डाला, दूसरे दिन हुई तोबड़तोड़ कमाई

Deva Box Office Day 2: शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म देवा ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये के करीब कमाई की. दूसरे दिन का भी आंकड़ा सामन आ गया है. मूवी में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े भी हैं.

By Divya Keshri | February 1, 2025 2:51 PM
an image

Deva Box Office Day 2: इस शुक्रवार यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की फिल्म देवा रिलीज हुई. मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित फिल्म ओपनिंग डे पर दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं हो पाई. एक्शन थ्रिलर मूवी में शाहिद बेहद वायलेंट लुक में नजर आए हैं. उनका ये लुक फैंस को कबीर सिंह की याद दिलाता है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था, लेकिन इसका असर सिनेमाघरों में नहीं देखने को मिला. दूसरे दिन भी कोई खास कमाई नहीं हुई है.

देवा ने दूसरे दिन कितनी कमाई की

देवा ने पहले दिन शानदार ओपनिंग नहीं की. शाहिद कपूर की पिछली रिलीज फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने देवा से अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म सेमी-हिट थी. वहीं, देवा की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार,देवा ने अभी तक 1.22 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है और फाइनल आंकड़ा कल ही पता चलेगा. उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन की कमाई 1.22 करोड़ से बढ़ेगी.

  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसा दिन- 6.25  करोड़ रुपये

देवा की कुल कमाई- 11.75 करोड़ रुपये

जर्सी के बाद देवा हुई बडे पर्दे पर रिलीज

शाहिद कपूर की साल 2022 में फिल्म जर्सी रिलीज हुई थी और अब उसके बाद बड़े पर्दे पर देवा रिलीज हुई. 2023 में एक्टर की फिल्म ब्लडी डैडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. हालांकि ये तेलुगु फिल्म की रीमेक थी. वहीं, एक्टर की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में सबसे बड़ी सोलो हिट हुई थी.मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 20.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 280 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन

यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version