Deva Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में शाहिद कपूर की ‘देवा’ का डिब्बा गोल, जानिए कितना रहा कलेक्शन

Deva Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर की फिल्म देवा धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. ओपनिंग वीकेंड पर मूवी ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अभी तक कितना रहा कलेक्शन, यहां देखिए.

By Divya Keshri | February 6, 2025 7:23 AM
an image

Deva Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत देवा ओपनिंग डे के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. फिल्म के मंडे कलेक्शन के बाद से ही इसकी कमाई में गिरावट देखी गई. हालांकि फिर मूवी ने स्पीड पकड़ी और ओपनिंग वीकेंड पर करीब 20 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया. आइए आपको मूवी के टोटल कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हैं.

शाहिद कपूर की देवा ने छठे दिन कितनी कमाई की

शाहिद कपूर की देवा अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. देवा को दर्शकों और आलोचकों से मुला-जुला रिएक्शन मिला और ये काफी हद तक वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार,रोशन एंड्रूज की ओर से निर्देशित फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

शाहिद कपूर की देवा ने छठे दिन कितनी कमाई की

  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 7.25 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 2.50 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पांचवां दिन- 2.4 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन छठा दिन- 2.35 करोड़ रुपये
देवा का टोटल कलेक्शन- 26.65 करोड़ रुपये

शाहिद कपूर की ‘देवा’देखने गए अली गोनी को झेलनी पड़ी ये समस्या

सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर अली गोनी INOX इनऑर्बिट में शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ देखने गए थे. हालांकि इस दौरान उन्हें ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से वह सिनेमाघर छोड़कर चले गए. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, फिल्म की स्क्रीनिंग कई बार रुकी. उन्होंने लिखा, इनऑर्बिट में हम फिल्म देख रहे है और ये देखो, ये तब से फिल्म अटकी हुई है.शाहिद कपूर उठ ही नहीं रहा. एक दूसरे क्लिप में उन्होंने लिखा, ये 5000 की टिकट लेकर ये देखिए. बंद. वह बोल रहे है 15-20 मिनट लगेगा. उन्होंने लिखा कि तकनीकी समस्याओं के कारण फिल्म को पूरा नहीं देख पाए और बीच में से ही थियेटर से चले गए.

यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन

यह भी पढ़ें- Deva Box Office Day 4: चार दिन में ही शाहिद कपूर की देवा बॉक्स ऑफिस पर लगी हांफने, इतनी हुई कुल कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version