देवा ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
साल 2025 के जनवरी के आखिरी दिन देवा रिलीज हुई और इसने करीब 5.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. देवा ने शनिवार को मामूली बढ़त हासिल की. उम्मीद थी कि फिल्म रविवार को अच्छा कलेक्शन करेगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये सिर्फ शुरूआती आंकड़े है. रोशन एंड्रूज की ओर से निर्देशित फिल्म को अगले हफ्ते हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडस रविकुमार और हॉलीवुड री-रिलीज इंटरस्टेलर से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी.
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 7.15 करोड़ रुपये
देवा की टोटल कमाई- 19.05 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर ने फिल्मों में अपने लुक के साथ प्रयोग करने पर कही ये बात
शाहिद कपूर फिल्मों में अपने निभाए गए किरदारों में ढलने के लिए अपने लुक के साथ प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते. इस बारे में आईएएनएस से बातचीत में बताया कि, “कोई भी चीज बहुत ज्यादा नहीं होती, आप जानते हैं, अगर आप जो करते हैं उससे प्यार करते हैं, तो कोई भी चीज बहुत ज्यादा क्यों होती है?” “इसलिए मैं कहूंगा कि काम पूरा करने के लिए जो भी करना पड़े, किया जाना चाहिए, लेकिन हम प्रोफेशनल एक्टर हैं, आप जानते हैं, आपको वास्तव में कुछ करने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि कभी-कभी लोग सोचते हैं कि एक एक्टर को इस तरह की तैयारी करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन
यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी