Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन
Deva Review: शाहिद कपूर की फिल्म देवा में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में एक्टर के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आई है. फिल्म को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. चलिए आपको बताते हैं दर्शकों को मूवी कैसी लगी.
By Divya Keshri | January 31, 2025 8:13 AM
Deva Review: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन थ्रिलर देवा ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित किया गया है. पुलिस ऑफिसर के रोल में शाहिद छा गए है. पूजा एक पत्रकार के रोल में हैं. फिल्म की स्टोरी एक विद्रोही पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई- प्रोफाइल केस सुलझाने का जिम्मा मिला है. केस सुलझाने के दौरान शाहिद के सामने नयी चुनौतियां आती है और कई साजिशों का पर्दाफाश होता है. फिल्म के शुरुआती रिव्यूज आने लगे हैं.
ट्विटर पर देवा का रिव्यू
ट्विटर पर देवा का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, हाई ऑक्टेन थ्रिलर मूवी. पहला भाग – ”बढ़िया ड्रामा और रोमांच. दूसरा भाग – धमाकेदार + क्लाइमेक्स. वर्ड ऑफ माउथ से मूवी को फायदा मिलेगा. शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से फिर से ऊंचा मुकाम हासिल किया.” एक यूजर ने लिखा, “फिल्म अच्छे निर्देशन के बावजूद औसत है लेकिन शाहिद का अभिनय इसमें पागलपन लाता है.” एक यूजर ने लिखा, ”शाहिद कपूर ने सुपर हिट परफॉर्मेंस दिया है. एक्शन बहुत मनोरंजक है. कहानी आपको अपनी सीट पर बांध कर रखेगी. बहुत अच्छी लिखी गई फिल्म है. बीजीएम अच्छा है. मनोरंजन से भरपूर फिल्म.”
#DevaReview#Deva#Deva#DevaReview meri rating hai 4 stars out of 5. Shahid Kapoor ne super hit performance diya hai, action bahut entertaining hai, kahani abko edge of the seat par rakhi gi, very well written film, gaane bekar hai, BGM achcha hai. Full of entertainment movie.
फिल्म देवा के रिलीज से एक दिन पहले शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा. एक्टर ने लिखा, ”खून, पसीने और आंसुओं से भरा एक साल. 2024 तो बस देवा ही था. मेरा दिल मेरी जान. मेरा काम मेरी शिद्दत. मेरा एक्टिंग के लिए प्यार. मेरी ऑडियंस के लिए मोहब्बत. मेरा सालों का अनुभव मेरा अंदर का क्रिएटिव बच्चा. सब है इस देवा में. अभी तक वह सिर्फ मेरा था. कल से ये आपको होगा.” इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सर आपको ऑल द बेस्ट. एक यूजर ने लिखा, देवा सुपरहिट होगी.