Devara Box Office Collection Day 1: जूनियर एनटीआर की दहाड़ से ‘थर्राया’ बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही ‘देवरा’ ने की धुआंधार कमाई

एनटीआर जूनियर की देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की. देश और दुनियाभर में मूवी ने धमाल मचा दिया. चलिए आपको बताते है ओपनिंग डे पर कितने का कलेक्शन हुआ.

By Divya Keshri | September 28, 2024 7:46 AM
an image

Devara Box Office Collection Day 1: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म देवरा ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. मूवी को हिंदी के साथ कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में रिलीज किया गया था. ऐसे में फिल्म ने विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को सफलतापूर्वक आकर्षित किया है. दर्शकों और क्रिटिक्स से भी इसने पॉजिटिव रिव्यूज हासिल किए. पहले दिन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके बारे में आपको बताते हैं.

देवरा – पार्ट 1 ने पहले दिन की कितनी कमाई

कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा – पार्ट 1 ने रिलीज के पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था और इसे लेकर काफी बज भी था. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 77 करोड़ रुपये की कमाई की. हिंदी वर्जन से 7 करोड़, कन्नड़ वर्जन से 0.3 करोड़ रुपये, मलयालम वर्जन से 0.3 करोड़ रुपये और तमिल संस्करण से 0.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, पहले दिन दुनियाभर में इसने करीब 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वीकेंड पर इसकी कमाई तेजी से बढ़ेगी.

देवरा में दिखा है जूनियर एनटीआर का डबल रोल

देवरा – पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है और वो देवरा और वरदा के किरदार में दिखे थे. जाह्नवी कपूर के किरदार का नाम थंगम है, जो एक गांव की लड़की है. उसे जूनियर एनटीआर के बेटे से प्यार हो जाता है. हालांकि वो अपने पिता के स्वभाव से बिल्कुल अलग होता है, लेकिन परिस्थितियां के सामने उसे बदलना पड़ता है और मजबूत बनना पड़ता है. वहीं, सैफ अली खान भैरा की भूमिका में काफी खतरनाक दिखे है.

Also Read- Devara Box Office Collection Day 1: देवरा ने पहले ही दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर भौकाल, बंपर कमाई कर मचाया तहलका

Also Read- Devara Review: सिनेमाघरों में ‘देवरा’ ने मचाया गदर, विलेन भैरा के रोल में छा गए सैफ, दर्शक बोले- यह बाहुबली के…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version