धड़क 2 ने 5वें दिन कितना कलेक्शन किया
धड़क 2 की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है. धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियो और क्लाउड9 स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म का क्लैश सन ऑफ सरदार 2 से बॉक्स ऑफिस पर हुई. सैयारा ने भी धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस पर जीना हराम कर रखा है. सैकनिल्क के अनुसार, 5वें दिन फिल्म ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.81 करोड़ रुपये है. जबकि दुनियाभर में मूवी ने अबतक 16 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जिस हिसाब से मूवी आगे बढ़ रही है, ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए इसे काफी संघर्ष करना पड़ेगा.
जानें धड़क 2 ने किस दिन बटोरे कितने करोड़
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 1- 3.5 करोड़
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 2- 3.75 करोड़
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 3- 4.15 करोड़
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 4- 1.4 करोड़
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 5- 0.01 करोड़
Dhadak 2 Total Box Office Collection- 12.81 करोड़
यूजर्स ने दिए थे ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ‘धड़क 2 कोई रोमांटिक पचड़ा नहीं, समाज पर हथौड़ा है. जाति व्यवस्था पर वार करती ये फिल्म आपको रुलाएगी, हंसाएगी और अंत में रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक यूजर ने लिखा, एक कोमल प्रेम कहानी के रूप में शुरू हुई यह कहानी धीरे-धीरे एक गहरी और कहीं ज्यादा प्रभावशाली कहानी में बदल जाती है. यह न सिर्फ आपके दिल को छूती है बल्कि आपको झकझोर देती है.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: घर बैठे मिलेगा मस्ती का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये धमाकेदार फिल्में और शो