Dhadak 2 Review Flop Or Hit: तृप्ति डिमरी की फिल्म देखकर नेटिजन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानें ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप

Dhadak 2 Review Flop Or Hit: शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित और तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर धड़क 2 बस कुछ ही घंटे में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मूवी को देखने के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. अब एक्स पर इसका रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये हिट हुई या फ्लॉप.

By Ashish Lata | July 31, 2025 6:19 PM
an image

Dhadak 2 Review Flop Or Hit: बॉलीवुड एक्ट्रस तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर धड़क 2, 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है. अपनी मनोरंजक कहानी और बेहतरीन म्यूजिक की बदौलत यह रोमांटिक ड्रामा खूब चर्चा बटोर रही है. इसका लेखन और निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने किया है. मूवी में सिद्धांत और तृप्ति के अलावा जाकिर हुसैन और सौरभ सचदेव मुख्य भूमिकाओं में हैं. एक्स पर धड़क 2 का रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं ये ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप.

तरण आदर्श ने धड़क 2 का किया रिव्यू

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने लिखा, ”OneWordReview… #धड़क2: जबरदस्त….रेटिंग: 3½ बेहतरीन लेखन… मनोरंजक, इमोशनल कर देने वाला दूसरा भाग… दमदार अभिनय… #धड़क2 ज्यादातर मामलों में कामयाब है… लेकिन प्रेम कहानी में वो रूह को झकझोर देने वाला साउंडट्रैक नहीं है जो पहले भाग को ऊंचा उठाता था.”

उमैर संधू ने धड़क 2 का किया रिव्यू

फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर धड़क 2 का रिव्यू शेयर किया और फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए. उनकी पोस्ट में लिखा था, “सेंसर बोर्ड की ओर से #धड़क2 का पहला रिव्यू: क्या जबरदस्त फिल्म है. #तृप्तिडिमरी और फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्म की खासियत है. उन्होंने पूरी तरह से शो पर कब्जा कर लिया. #सिद्धांतचतुर्वेदी का अभिनय भी बहुत अच्छा है. इस रोमांचक रोमांटिक सफर का आनंद लीजिए.” धड़क 2 की अवधि 2 घंटे 2 मिनट है.”

एक्स पर धड़क 2 देखकर क्या बोले नेटिजन्स

एक्स पर धड़क 2 का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”Dhadakreview- 4 stars… सामाजिक मुद्दों पर बनी एक फिल्म में दो खूबियां चाहिए, यानी कहानी कहने में साहस और अभिनय में ईमानदारी! #धड़क2 में ये दोनों खूबियां कूट-कूट कर भरी हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#धड़क2 एक सशक्त संदेश देती है, असमानता की कठोर वास्तविकताओं पर प्रकाश डालती है. #सिद्धांतचतुर्वेदी #तृप्तिडिमरी की दमदार परफॉर्मेंस है. शाजिया इकबाल ने 2025 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक पेश की है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बोल्ड.. बहादुर… लुभावनी – धड़क 2… रेटिंग-3/1/2 कुछ कहानियां दिल को छू जाती हैं, कुछ दिमाग पर छा जाती हैं – #धड़क2 दोनों ही करती है…”

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 First Review: हिट या फ्लॉप… त्रिप्ति डिमरी की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version