Dhadkan Re Release: 25 साल बाद फिर गूंजेगी ‘धड़कन’, अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर इस दिन होगी री-रिलीज

Dhadkan Re Release: बॉलीवुड की रोमांटिक क्लासिक्स में से एक धड़कन फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर मूवी साल 2000 में रिलीज हुई थी और उस वक्त की ब्लॉकबस्टर में से एक थी. आइये जानते हैं आप इसे कब फिर से एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | May 13, 2025 1:55 PM
an image

Dhadkan Re Release: बॉलीवुड प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 90 दशक की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म धड़कन एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. 23 मई, 2025 को यह क्लासिक फिल्म सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी, जिससे एक बार फिर दर्शकों को प्यार, दर्द और बिछरने की वही पुरानी कसक महसूस होगी. फिल्म के संगीत, जैसे ‘तुम दिल की धड़कन में’, ‘ना ना करते प्यार’ आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं.

धड़कन फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी के बीच का ये लव ट्रायंगल पहली बार साल 2000 में रिलीज हुई थी और उस वक्त यह ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. अब, 25 साल बाद, मूवी भारत भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में वापस आ रही है. 2000 में रिलीज हुई धड़कन, धर्मेश दर्शन की ओर से निर्देशित और रतन जैन की ओर से निर्मित एक रोमांटिक ड्रामा है. इसमें महिमा चौधरी, शर्मिला टैगोर, परमीत सेठी, किरण कुमार, सुषमा सेठ और मंजीत कुल्लर भी सहायक भूमिकाओं में हैं.

धड़कन की री-रिलीज को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड

फैंस इस न्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह ये फिल्म सिनेमाघरों में देखने जरूर जाऊंगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कितना मचा आएगा फिर से देव, अंजलि और राम की लवस्टोरी देखने में.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इस क्लासिक फिल्म को देखना बहुत मजेदार है मेरे लिए.”

क्या है धड़कन फिल्म की कहानी

धर्मेश दर्शन की ओर से निर्देशित धड़कन अंजलि (शिल्पा) की कहानी है, जो देव से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. हालांकि उसके पिता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं होते और राम से शादी करवा देते हैं. यह प्यार, दिल टूटने, गुस्से और उम्मीद से भरी भावनाओं से भरी कहानी है. सुनील शेट्टी के जोरदार डायलॉग, अक्षय का शांत और सौम्य अंदाज और शिल्पा की बेहतरीन एक्टिंग इस मूवी को क्लासिक बनाती है.

यह भी पढ़ें- Jaat, Kesari 2 और Raid 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, एक महीने में 300 करोड़ की कमाई, थिएटरों में लौटी रौनक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version