Dhamaal 4: अनलिमिटेड धमाल के लिए तैयार हो जाइये… अजय देवगन की फिल्म इस दिन थियेटर्स में देगी दस्तक

Dhamaal 4: अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख स्टारर धमाल 4 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फाइनली मेकर्स ने डेट अनाउंस कर दी है. आइये जानते हैं कब दर्शक इसे थियेटर्स में एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | May 16, 2025 6:41 PM
an image

Dhamaal 4: धमाल फ्रैंचाइज ने अपने अब तक के सबसे धमाकेदार पार्ट ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फाइनली अनाउंस कर दी है. कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर यह फिल्म ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी कॉमेडी मूवी पहले कभी न देखी गई हंसी का तड़का लगाने का वादा करती है.

धमाल 4 की रिलीज डेट अनाउंस

धमाल 4 के मेकर्स ने फैंस के साथ एक रोमांचक अपडेट शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मोस्ट अवेटेड मूवी आखिर कब रिलीज होगी. धमाल के कलाकारों की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब तक दर्द न हो जाए, तब तक हंसने के लिए तैयार हो जाओ! # धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में धूम मचाएगी… पागलपन को मिस न करें!”

कब से शुरू हुई धमाल 4 की शूटिंग

मेकर्स ने इस साल मार्च में धमाल 4 की शूटिंग शुरू की थी. 10 अप्रैल को अजय देवगन ने अनाउंस किया कि मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा हो चुका है और मुंबई शेड्यूल शुरू होने वाला है. धमाल 4 की टीम के साथ दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पागलपन वापस आ गया है! #धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत हुई… मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा हुआ, मुंबई शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगल शुरू हो गया!”

धमाल 4 के बारे में

धमाल 4 का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे, जिन्होंने पिछले सभी पार्ट का निर्देशन किया है. देवगन फिल्म्स के सहयोग से टी-सीरीज की ओर से समर्थित फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की टोली है. साल 2007 में रिलीज हुई धमाल हिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें- Box Office War: 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 7 बड़ी फिल्में, दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की बहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version