Tere Ishk Mein: धनुष की रोमांटिक-थ्रिलर के सेट से लीक हुआ VIDEO, 41 साल की उम्र में स्टूडेंट का रोल निभाएंगे एक्टर
Tere Ishk Mein: साउथ स्टार धनुष की नई फिल्म 'तेरे इश्क में' के सेट से एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्टर दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के कैंपस में भागते हुए नजर आए हैं.
By Sheetal Choubey | February 17, 2025 2:51 PM
Tere Ishk Mein: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशन की कमान आनंद एल राय संभाल रहे हैं. इसी बीच फिल्म की शूटिंग सेट से धनुष का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक्टर दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के कैंपस में शूट कर रहे हैं. ऐसे में आइए बताते हैं वीडियो में आगे क्या कुछ है.
धनुष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें धनुष एसआरसीसी कॉलेज के कैंपस में भीड़ के बीच से दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर 41 साल की उम्र में एक स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें धनुष एक पागल आशिक के रूप में दिखे थे. इसे देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वे फिल्म से जुड़े हर अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि इस फिल्म में धनुष के साथ कृति सैनन मुक्ति के किरदार में नजर आएंगी और यह फिल्म इस साल के आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
क्या यह रांझणा 2 है?
धनुष की ‘तेरे इश्क में’ में आनंद एल राय के साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले एक्टर-डायरेक्टर ‘रांझणा’ (2013) और ‘अतरंगी रे’ (2021) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. निर्देशक आनंद एल राय ने एक इंटरव्यू में ‘तेरे इश्क में’ और ‘रांझणा’ के बीच समानताओं पर बात करते हुए कहा, ‘यह रांझणा की दुनिया की फिल्म है, लेकिन क्या यह रांझणा 2 है? नहीं, यह नहीं है. जब मैं रांझणा की दुनिया कहता हूं, तो मेरा मतलब उस फिल्म में मौजूद भावनात्मक गहराई से है. दोनों ही दुखद प्रेम कहानियां हैं, जिनमें गुस्सा और जुनून थीम है. लेकिन जब समानताओं की बात होती है, दोनों कहानियां अलग-अलग हो जाती हैं.’
धनुष का वर्क फ्रंट
धनुष के पास ‘तेरे इश्क में’ फिल्म के बाद भी कई फिल्में लाइनअप हैं. इनमें शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बन रही तेलुगु फिल्म ‘कुबेरा’ और तमिल फिल्म ‘इडली कडाई’ शामिल है. इसके अलावा उनके पास राजकुमार पेरियासामी की एक अनटाइटल फिल्म भी है.