Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को आई चोट, अब ऐसा है एक्टर का हाल

Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र डांस करते हुए घायल हो गए थे और पिछले दो हफ्ते से बीमार थे. लेकिन अब वो ठीक हो रहे हैं.

By Divya Keshri | March 7, 2024 12:37 PM
an image

Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने कुछ समय पहले एक्स पर अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस तसवीर को देखकर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने ये फोटो डिलीट कर दिया था. अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र घायल हो गए थे और पिछले दो हफ्ते से बीमार थे. लेकिन अब वो ठीक हो रहे हैं. सूत्र की मानें तो, “वह पिछले दो हफ्तों से मौसम की मार झेल रहे हैं और यह तस्वीर में उनके चेहरे पर दिखाई दे रहा है.” वह हाल ही में उदयपुर में अपने परिवार, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक फैमिली वेडिंग में गए थे. यहीं वह घायल हो गए और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा. डांस करते वक्त धर्मेंद्र की पीठ और पैर में चोट लग गई. और तनाव और बुढ़ापे के कारण उनका स्वास्थ्य भी खराब हो गया. अब उनकी हालत ठीक है और वह ठीक होने की राह पर हैं. वो अपने हेल्थ पर अपना ध्यान लगा रहे हैं.

Dharmendra ने अस्‍पताल में भर्ती होने की खबरों पर दिया फिल्मी अंदाज में जवाब, बोले-मैं चुप हूं बीमार नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version