Dhurandhar First Review: एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. अर्जुन रामपाल ने खुद इस लुक और फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की सभी फिल्मों से बिलकुल अलग और अनोखी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
अर्जुन रामपाल का दमदार “ग्रे” किरदार
फिल्म में अर्जुन एक ग्रे किरदार निभा रहे हैं यानी न पूरी तरह हीरो, न विलेन. अर्जुन का कहना है, “इस फिल्म में मेरा किरदार गुस्से से भरा हुआ है और उसमें सही और गलत का मेल है. दर्शकों के लिए ये अनुभव एकदम नया होगा.”
फर्स्ट लुक में अर्जुन का विंटेज मेटैलिक लुक, घनी दाढ़ी, और रॉ एक्सप्रेशन उनके किरदार की गहराई को बयां करता है. खुद अर्जुन ने बताया कि डायरेक्टर आदित्य धर के विजन और रिसर्च ने इस फिल्म को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.
धुरंधर का स्टेलर स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ में अर्जुन रामपाल के साथ रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना हैं. यह फिल्म सिर्फ स्टार पावर से नहीं, बल्कि अपने रिसर्च बेस्ड सीक्रेट मिशन स्टोरी के चलते भी लोगों के बीच हाई एक्सपेक्टेशन बना रही है.
कब रिलीज होगी धुरंधर?
‘धुरंधर’ की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच एक सीक्रेट मिशन पर आधारित है. इसमें पाकिस्तान के एक खतरनाक आतंकी के खात्मे की प्लानिंग और एक्शन को दिखाया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, लोकेश धर, आदित्य धर हैं. इसका निर्माण Jio Studios और B62 Studios के तले किया जायेगा. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
यह भी पढ़े: Maalik Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, तीसरे दिन की कमाई चौंकाने वाली