Fauji: प्रभास की ‘फौजी’ में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, कल्कि 2898 एडी में साथ कर चुकी हैं काम

Fauji: प्रभास स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'फौजी' की लीड एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके मुताबिक, फिल्म में पहले भी एक्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी एक्ट्रेस लीड रोल में होंगी.

By Sheetal Choubey | April 1, 2025 1:36 PM
an image

Fauji: पैन इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘फौजी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हैं. इस बीच फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके मुताबिक, फिल्म को लीड एक्ट्रेस मिल गई है जो पहले भी बड़े पर्दे पर प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस दिशा पाटनी हैं. आइए बताते हैं फिल्म से जुड़ी पूरी अपडेट.

प्रभास के साथ फिर जमेगी दिशा पाटनी की जोड़ी

प्रभास स्टारर ‘फौजी’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसे 400 करोड़ रूपए के बजट में तैयार किया जा रहा है. इस फिल्म में पहले मृणाल ठाकुर के लीड एक्ट्रेस होने की खबर तेज थी, लेकिन अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में प्रभास के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी. हालांकि, इसपर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है तो दर्शकों को एक बार फिर यह जोड़ी रोमांस करते दिखेगी.

इससे पहले प्रभास और दिशा ‘कल्कि 2898 एडी’ में साथ नजर आए थे, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा फिल्म में एक और एक्ट्रेस के होने की उम्मीद है, जिसके लिए इमानवी इस्माइल का नाम लंबे वक्त से सामने आ रहा है.

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास ‘फौजी’ के अलावा साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चे में हैं, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. वहीं, एक्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ में भी नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़े: Thama में हुई इस बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, भेड़िया बन ‘वैम्पायर’ आयुष्मान खुराना से होगा महा-मुकाबला!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version