Divyendu Sharma Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा, जानें नेटवर्थ 

Divyendu Sharma Net Worth: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे है. दिव्येंदु ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज की है, जिसके बाद वह फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हो गए है. इसी बीच आइए आज हम उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | June 19, 2025 12:12 PM
an image

Divyendu Sharma Net Worth: ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. इस सीरीज के हर किरदार ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन सबसे ज्यादा ‘मुन्ना भैया’ के किरदार को पसंद किया गया है. इसी बीच मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. तो आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति और लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी देते है. 

एक एपिसोड से होती है मोटी कमाई 

वेब सीरीज में भले ही मुन्ना भैया मिर्जापुर पर राज करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन रियल लाइफ में भी दिव्येंदु किसी राजा से कम नहीं हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके पास करीब 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह हर महीने 10 से 15 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं. मिर्जापुर के एक सीजन के लिए उन्होंने करीब 50 लाख रुपये की फीस ली थी, यानी हर एपिसोड का 5 लाख रुपये. फिल्म और वेब सीरीज ही नहीं, बल्कि ब्रांड्स के एड से भी उन्हें बहुत मुनाफा होता है. वर्जिन मोबाइल, बिरला सन लाइफ जैसे महंगे ब्रांड्स के लिए भी वह ऐड कर चुके हैं.

दिव्येंदु शर्मा का करियर 

दिव्येंदु शर्मा को BMW जैसी लग्जरी और महंगी गाड़ियों का काफी शौक है. उनकी लाइफस्टाइल भी बेहद शानदार है, लेकिन वे अपनी निजी जिंदगी को बहुत ही सिंपल रखते हैं. दिव्येंदु ने अपने करियर की शुरुआत माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आजा नच ले’ से की थी, जिसमें उनका रोल कम समय के लिए था. इसके बाद वह ‘प्यार का पंचनामा’ में नजर आए और इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. फिर उन्होंने ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on JioHotstar: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, जियोहॉटस्टार पर बवाल मचा रही है ये फिल्में, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Welcome To The Jungle: पैसा नहीं, इस कारण से रुकी है इस मल्टी-स्टारर फिल्म की शूटिंग, जानें पूरी बात

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2267_post_3533879
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version