Amitabh Bachchan का असली नाम जानते हैं आप, जानिए बिग बी की लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें

अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता उनके वास्तविक जीवन की तरह ही शानदार है. मशहूर अभिनेता ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बिग बी का असली नाम क्या है और उनके पिता क्या रखना चाहते थे.

By Ashish Lata | April 18, 2024 5:39 PM
an image

सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. उन्होंने 70 के दशक में लोकप्रिय फिल्मों में काम किया, जिसे आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. उन्होंने दीवार और जंजीर जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रियता हासिल की है. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ के शानदार प्रदर्शन से फिल्म जगत में तूफान आ गया. अमिताभ बच्चन को प्यार से बिग बी, बॉलीवुड के शहंशाह और एंग्री यंग मैन कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्म के समय अभिनेता का नाम इंकलाब श्रीवास्तव था? दिग्गज अभिनेता ने यह भी खुलासा किया था कि उनका अंतिम नाम ‘बच्चन’ उनके पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन का काव्य उपनाम था. बच्चन उपनाम उनके साथ जुड़ा रहा, क्योंकि उनके पिता ने जाति व्यवस्था का विरोध किया था, जो उनके उपनाम श्रीवास्तव से स्पष्ट था. बिग बी के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अमिताभ का नाम ‘इंकलाब’ रखना चाहते थे. उनका यह भी मानना था कि उनका पुत्र उनके दादा का पुनर्जन्म था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version