राखी सांवत से डोडी खान ने शादी करने से किया इनकार, एक्ट्रेस का रोकर हुआ बुरा हाल, एक्टर बोले- पाकिस्तान में उनके…

राखी सावंत से शादी करने के लिए डोडी खान ने मना कर दिया है. डोडी ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह राखी के दोस्त है और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह राखी से शादी नहीं कर रहे.

By Divya Keshri | January 31, 2025 11:24 AM
an image

राखी सावंत इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर लाइमलाइट में है. एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी एक्टर और पुलिस अधिकारी डोडी खान संग शादी करने की बात कही थी. हालांकि अब ये खबर आ रही है कि डोडी, राखी से शादी नहीं कर रहे हैं. डोडी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह कह रहे हैं कि भले ही उन्होंने एक्ट्रेस को प्रप्रोज किया हो, लेकिन वह उनसे शादी नहीं कर रहे हैं.

राखी सांवत से डोडी खान ने शादी करने से किया इनकार

डोडी खान अपने वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि, ”हैलो इंडिया और पाकिस्तान, मैं डोडी खान हूं. कुछ दिन पहले आपने सोशल मीडिया पर मेरा एक वीडियो देखा था, जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रप्रोज किया था. मैंन उन्हें प्रप्रोज किया था क्योंकि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं. जब मैंन उन्हें जानना शुरू किया तब, मुझे लगा कि वह ऐसी इंसान है, जिसको भगवान से बहुत ज्यादा प्यार है. अपनी लाइफ में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखा है. उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया. एक लड़का उनकी जिंदगी में आया और उसने उसके साथ क्या किया, ये सबको पता है. वह ट्रामा से बाहर आई है. उन्होंने इस्लाम कबूल किया, उमराह के लिए गई, अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया. मुझे ये बहुत पसंद आया और इसलिए मैंने उन्हें प्रप्रोज किया.” पोस्ट पर राखी ने दिल टूटने वाला और रोने वाला इमोजी बनाया.

डोडी खान पाकिस्तान में ढूंढेंगे राखी सांवत के लिए लड़का

डोडी खान ने बताया कि पाकिस्तान से होने की वजह से राखी सांवत से उनकी शादी कई लोगों को पसंद नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि भले ही वह राखी से शादी नहीं कर रहे, लेकिन वह उनके लिए पाकिस्तान में से कोई सूटेबल लाइफपार्टनर खोज कर लाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राखी उनकी बहुत अच्छी दोस्त है और हमेशा रहेगी. गौरतलब है कि राखी ने रितेश और आदिल खान दुर्रानी से पहले शादी किया था. यह दोनों शादियां नहीं चली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version