फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मुंबई में अपनी रेड कलर की एस्टन मार्टिन डीबी 11 स्पोर्ट्स कार में दिख रहे हैं. वह कार को खुद ड्राइव कर रहे थे, तभी अचानक उनकी कार के पास एक कुत्ता आ गया. उनकी कार रेड बत्ती पर रुकती है और फिर वह जैसे ही सिग्नल ग्रीन होता है, वह कार चलानी की कोशिश करते हैं. उनकी गाड़ी को एक कुत्ता रोक लेता है. वह अपनी कार आगे करने की कोशिश करते हैं तो वह डॉगी भौंकने लगता है और उसका पीछा करता है. जिसके बाद एक्टर कार की स्पीड बढ़ाते हुए वहां से चले जाते हैं. इस कार की कीमत 3. 80 करोड़ रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें