Don 3 Movie: कियारा आडवाणी के बाद विक्रांत मैसी ने भी फिल्म से कर लिया किनारा, इन दो एक्टर्स में से एक की हो सकती है एंट्री

Don 3 Movie: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'डॉन 3' को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि विक्रांत मैसी ने फिल्म से किनारा कर लिया है. कियारा आडवाणी के बाद विक्रांत ने भी फिल्म छोड़ दिया है.

By Shreya Sharma | July 18, 2025 4:50 PM
an image

Don 3 Movie: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म डॉन 3 एक बार फिर चर्चा में है. पहले जहां फिल्म की शूटिंग को लेकर देरी हो रही थी, वहीं कियारा आडवाणी के फिल्म से हटने की खबरें आई और अब फिल्म के विलेन विक्रांत मैसी ने भी यह प्रोजेक्ट छोड़ने का फैसला ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी को फिल्म में एक शातिर स्कैमर के रोल के लिए साइन किया गया था. विक्रांत का किरदार फिल्म में बहुत अलग होने वाला था, जिसमें फैंस उन्हें खास लुक और मेकओवर में देखने वाले थे.

विक्रांत को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर

विक्रांत के इस किरदार से रणवीर सिंह की जबरदस्त टक्कर होती और दोनों के बीच दमदार एक्शन सीन्स भी शामिल थे. लेकिन अब विक्रांत ने अचानक फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया है, जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. फरहान अख्तर अब नए विलेन की तलाश में जुट गए हैं और विक्रांत को रिप्लेस करने के लिए आदित्य रॉय कपूर और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का नाम सामने आ रहा है. आज तक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इन दोनों एक्टर्स से बातचीत कर चुके हैं और जल्द किसी एक को फाइनल कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

कियारा के जगह लेंगी कृति?

सूत्रों का कहना है कि विक्रांत का रोल फिल्म में काफी अहम था और उनकी जगह लेना आसान नहीं होगा. लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि कोई और टैलेंटेड एक्टर इस रोल को अच्छे से निभा सकेगा. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल में होंगे, लेकिन कियारा आडवाणी की जगह को लेकर भी अभी भी चिंता है क्योंकि प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया था. हालांकि उनकी जगह कृति सेनन को लिया जा सकता है, लेकिन इस पर भी अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह के इस बयान पर डिंपल सिंह का आया ऐसा रिएक्शन, नाम सुनते ही कहा- ‘कौन?…’

ये भी पढ़ें: Raghubir Yadav: प्रधानी छोड़ मर्डर मिस्ट्री के खेल में पंडित बने पंचायत के प्रधान जी, गंभीर किरदार में ओटीटी पर मचाएंगे तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version