हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज का ब्रेकअप
हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों के ब्रेकअप के पीछे का कारण सामने नहीं आया है. एक सूत्र का कहना है, बेशक वो दोनों दुखी है कि उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है, लेकिन वो दोनों काफी मैच्योर है ये बात समझने के लिए कि लाइफ में ऐसी चीजें होती है.
दोस्त बने रहेंगे हुमा-मुदस्सर
हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने फैसला किया है कि वो साथ में फिल्में बनाना जारी रखेंगे. दोनों साथ में दोस्त बनकर रहेंगे. बता दें कि मुदस्सर ने फिल्म डबल XL को प्रोड्यूस किया है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा औऱ हुमा के अलावा जहीर इकबाल, महत राघवेंद्र अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है औऱ अब देखना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
Also Read: Double XL Song: सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी का नया गाना Tumse Mila Doon रिलीज, दिल को छू लेंगे इसके बोल
हुमा कुरैशी की महारानी 2
हाल ही में हुमा कुरैशी वेब सीरीज महारानी 2 में नजर आई थी, जिसमें वो बिहार की सीएम रानी भारती के किरदार में दिखी है. इस रोल में उनकी खूब तारीफ हुई है. इसमें सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, विनीत कुमार, अतुल तिवारी भी है. इसका पहला पार्ट भी सुपरहिट रहा था. वहीं, उनकी आने वाली फिल्म में ‘पूजा मेरी जान’ है, जिसमें मृणाल ठाकुर और विजय राज है. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म के लिए शूटिंग रैप की घोषणा की है.