Dream Girl 2 teaser: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म का नया टीजर सामने आया है, जिसका कनेक्शन सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ है. टीजर देखते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और इसपर वो खूब सारे कमेंट कर रहे है.
फिल्म ड्रीम गर्ल 2 कब होगी रिलीज?
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इस साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नये टीजर में इस बार आयुष्मान खुराना का किरदार पूजा ‘भाईजान’ सलमान खान से बात करती दिख रही है. पूजा फोन पर बात करते हुए कहती है, ‘हैलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन?’ फिर दूसरे साइड से आवाज आती है, ‘मैं बोल रहा हूं.’ इसपर पूजा कहती हैं कि ओह भाई जान… ईद नहीं आई तुम आ गए.’ फिर आवाज आती है, भाई मैं दूसरों के लिए हूं…तुम्हारे लिए सिर्फ जान हूं. अब तक कुंवारा हूं. तुम्हारे चक्कर में जरा सी भी शादी नहीं की मैंने.
Apni jaan ke saath Eidi dene aayi hai @Pooja_DreamGirl. Swaagat nahin karoge inka? 😎#DreamGirl2 releasing in cinemas on 7th July, 2023.@writerraj @ananyapandayy @EktaaRKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/gckXH5CBsn
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 20, 2023
औरतों ने मुझे हमेशा ही अंधेरे में रखा है…
फिर भाईजान पूजा से पूछते है, चेहरा कब दिखा रही हो? इसपर पूजा खिड़की खोलती है और वीडियो कॉल करती है. तभी लाइट कट जाती है. इसपर पूजा कहती है, ओह लाइट चली गई. अभी ईद का चांद देख लो… मेरा चेहरा 7 जुलाई को. इसपर भाईजान कहते हैं, ‘औरतों ने मुझे हमेशा ही अंधेरे में रखा है, मैं कुंवारा ही बैटर हूं.’ इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पूजा इंतजार है तुम्हारा. एक यूजर ने लिखा, ये सुपर एक्साइटिंग लग रहा.
Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: पब्लिक को कैसी लगी सलमान खान की KKBKKJ? टिकट खरीदने से पहले जान लीजिए
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल साल 2019 में आई थी और ये सुपरहिट रही थी. इसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा थी. वहीं, ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या पांडे है. यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है. इसमें परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह भी अहम रोल में है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर