दृश्यम 2 हुई मंडे टेस्ट में पास
दृश्यम 2 शुक्रवार को रिलीज हुई थे और चार दिनों में ही फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. वीकेंड पर अपना जादू चलाने के बाद मूवी मंडे टेस्ट में पास हो गई. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 15.38 की कमाई की. दूसरे दिन 21.59 करोड़ का कलेक्शन हुआ और तीसरे दिन 27.17 करोड़ का बिजनेस हुआ. सोमवार को मूवी ने 11.50 करोड़ की कमाई हुई. अबतक का टोटल कलेक्शन 75.64 करोड़ का हो चुका है.
जानें टोटल कलेक्शन
अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ आने वाले दिनों में धमाका करेगी. फिल्म ने पहले सप्ताह में जमकर लगभग 64 करोड़ रुपये की कमाई की. यह जानकारी फिल्म निर्माता ने सोमवार को दी. एक प्रेस विज्ञप्ति में, प्रोडक्शन बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने अभिषेक पाठक निर्देशित फिल्म के पहले सप्ताह के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए. फिल्म ने रविवार को 27.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले सप्ताह में 64.14 करोड़ रुपये जुटाए.
Also Read: Drishyam 3 कब आएगी? मेकर्स लेकर आ रहे हिंदी और मलयालम में अगला पार्ट, लेकिन इस बार होगा ये ट्विस्ट
गौरतलब है कि दृश्यम 2 अजय देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी. मलयालम फिल्म का सीक्वल फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था. ‘दृश्यम 2′ में श्रिया शरन, तब्बू, रजत कपूर, इशीता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं. फिल्म की प्रस्तुति वायकॉम18 स्टूडियोज, टी-सीरिज और पैनोरमा स्टूडियोज की है. साथ ही ये भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है. (भाषा इनपुट के साथ)