Drishyam 3: अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

Drishyam 3: अजय देवगन की दृश्यम 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आया है.

By Ashish Lata | February 22, 2025 1:52 PM
an image

Drishyam 3: साल 2015 में अजय देवगन, विजय सलगांवकर के रूप में बड़े पर्दे पर दिखे और इस मनोरंजक थ्रिलर ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. 7 साल बाद एक्टर दृश्यम 2 में प्रतिष्ठित किरदार निभाने के लिए फिर से लौटे और यह भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अब फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दृश्यम 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

दृश्यम 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दृश्यम 3 के लिए अजय देवगन निर्देशक अभिषेक पाठक के साथ फिर से जुड़ रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया, ”अजय देवगन ने दृश्यम 3 को मंजूरी दे दी है. पहले जहां वो अगस्त विंडो में कुछ अन्य फिल्म करने के लिए कमिटेड थे, लेकिन अब उन्होंने दृश्यम 3 को प्राथमिकता दी है. अभिषेक पाठक और लेखक ने एक्टर को फिल्म की कहानी भी सुनाई, तो उन्हें काफी पसंद आई और वह विजय सालगांवकर के रूप में फिर से वापसी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.”

कब तक शुरू हो सकती है दृश्यम 3 की शूटिंग

सूत्र ने आगे बताया कि दृश्यम 3 पर जाने से पहले, अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘धमाल 4’ और ‘रेंजर’ की शूटिंग पूरी करेंगे. जबकि डीडीपीडी 2 पहले से ही फ्लोर पर है, धमाल मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी, उसके बाद मई 2025 के आसपास रेंजर आएगी. सूत्र ने कहा, “अजय को डीडीपीडी 2, धमाल 4, रेंजर और दृश्यम 3 के साथ 2025 के अंत तक बुक किया गया है. वह लाइन में आने वाली सभी फिल्मों को लेकर बेहद आश्वस्त हैं.” दृश्यम 3 के बाद गोलमाल 5 आ सकती है, जो फिलहाल स्क्रिप्टिंग फेज में है. इस बीच, अजय 1 मई को रेड 2 में और उसके बाद जुलाई के अंत में सन ऑफ सरदार 2 में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Drishyam 3: ‘अतीत कभी चुप नहीं रहता’, मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ का किया ऐलान, अजय देवगन के फैंस हो गए खुश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version