Drishyam 3: ‘अतीत कभी चुप नहीं रहता’, मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ का किया ऐलान, अजय देवगन के फैंस हो गए खुश
Drishyam 3: क्राइम-थ्रिलर फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट आने वाला है और ये कंफर्म हो चुका है. सुपरस्टार मोहनलाल ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी फैंस को दी. ये गुडन्यूज आने के बाद अजय देवगन के चाहने वाले भी खुश हो गए.
By Divya Keshri | February 21, 2025 8:26 AM
Drishyam 3: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की क्राइम-थ्रिलर फिल्म दृश्यम को दर्शक भूले नहीं होंगे. फिल्म की कहानी ऐसी थी, जिसने दर्शकों को अंत कर अपनी सीट से बांधे रखा था. फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट इसके क्लाइमैक्स में छिपा होता है. दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का हिंदी रीमेक भी बना था, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने मुख्य रोल प्ले किया था. हिंदी वाले मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर मोहनलाल ने नया अपडेट दिया है.
दृश्यम 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट
सुपरस्टार मोहनलाल ने कंफर्म किया है कि दृश्यम 3 बन रही है. उन्होंने निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, अतीत कभी चुप नहीं रहता. दृश्यम 3 कंफर्म है. ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सिर्फ एक हत्या, 3 भाग और आने वाले कई और. अब तक की सबसे बेहतरीन कहानियों और पटकथाओं में से एक. एक यूजर ने लिखा, क्लासिक अपराधी वापस आ गया है. एक यूजर ने लिखा, वॉव इसका इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, अजय सर वाली फिल्म कब आएगी.
फिल्म दृश्यम के कई भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रीमेक बन चुके हैं. हिंदी वाले दृश्यम में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने मुख्य रोल निभाया हैं. फिल्म की कहानी विजय सालगांवकर की है, जो अपने परिवार के साथ गोवा में खुशी-खुशी रहता है. एक दिन विजय की बेटी के हाथों एक अपराध हो जाता है, जिसे विजय अपनी सूझबूझ और चतुराई से सुलझाता है. तब्बू फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई है. विजय हर बार पुलिस से दो कदम आगे होता है और अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ भी करता है.