Drishyam 3: अजय देवगन की दृश्यम 3 में इन 2 स्टार्स की हुई एंटी, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

Drishyam 3: अजय देवगन की दृश्यम 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी को मोहनलाल के साथ क्रमशः हिंदी और मलयालम में एक साथ शूट किया जाएगा. अब फिल्म में इन दो कलाकारों की री एंट्री होगी.

By Ashish Lata | July 8, 2025 6:40 PM
an image

Drishyam 3: अजय देवगन स्टारर दृश्यम के पहले दो पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुए. दोनों को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया. यही वजह है कि दृश्यम 3 को भी हरी झंडी मिल गई है. बहुचर्चित थ्रिलर के तीसरे भाग को अजय देवगन और मोहनलाल के साथ क्रमशः हिंदी और मलयालम में एक साथ शूट किया जाएगा. दृश्यम 3 की शूटिंग 2 अक्टूबर, 2025 से मुंबई में शुरू होगी और हिंदी वर्शन का निर्देशन अभिषेक पाठक करेंगे.

दृश्यम 3 में इन 2 कलाकारों की हुई री एंट्री

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो तब्बू और अक्षय खन्ना, जिन्होंने दृश्यम और दृश्यम 2 में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी, दृश्यम 3 में वापसी करेंगे. दरअसल अभिषेक पाठक ने हाल ही में अक्षय खन्ना और तब्बू से मुलाकात की और उनके साथ दृश्यम 3 के विचार पर चर्चा की. दोनों कलाकार स्टोरीलाइन से काफी इम्प्रेस हुए और तीसरे भाग में शामिल होने के लिए सहमत हो गए.

फ्रैंचाइज की आखिरी फिल्म होगी दृश्यम 3

रिपोर्ट में आगे बताया कि दृश्यम 3 को इस फ्रैंचाइज का समापन माना जा रहा है और यह मुख्य रूप से अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की ओर से निभाए गए तीन मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्म वहीं से शुरू होती है, जहां दूसरा भाग समाप्त हुआ था और यह पुलिस वाले और अपने परिवार की रक्षा के लिए खड़े होने वाले व्यक्ति के बीच की लड़ाई है. सूत्र ने आगे बताया, “उम्मीद है कि श्रिया सरन भी दृश्यम की दुनिया में वापस आएंगी.” दृश्यम 3 की शूटिंग 2 अक्टूबर, 2025 को शुरू होगी और इसकी शुरूआती शूटिंग 2026 में गांधी जयंती पर होगी.

यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: ब्लॉकबस्टर या फुस्स, पहले पार्ट से 50% ज्यादा ओपनिंग तय, अजय देवगन लिखेंगे इतिहास 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version