Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ थिएटर्स के बाद वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को तैयार, जानें कहां करें फिल्म एंजॉय
Dunki: शाहरुख खान और तापसी पन्नू की डंकी थिएटर और ओटीटी के बाद टीवी पर रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
By Sheetal Choubey | October 4, 2024 5:04 PM
Dunki: शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ को दर्शकों ने थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा रिस्पांस दिया, जिसके बाद अब यह फिल्म टीवी पर भी अपना हाथ आजमाने को तैयार है. राजकुमार हिरानी की निर्देशित इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की अनाउंसमेंट हो गई है. ऐसे में अगर आपने भी इस फिल्म को अब तक नहीं देखा तो यह आपके लिए अच्छा मौके है. आइए बताते हैं कब और किस चैनल पर डंकी रिलीज होगी.
@iamsrk's emotional journey in Dunki is coming to your screens for the first time ever! 🌍❤️ Tune in for the #WorldTelevisionPremiere on 13th Oct, Sunday at 8 PM only on @ZeeCinemaME. Don’t miss this masterpiece! 🎬✨
— SHAH RUKH KHAN FANS ASSOCIATION (@Srk_bangalore) October 4, 2024
टीवी पर इस दिन रिलीज होगी डंकी
शाहरुख खान की कॉमेडी एडवेंचर फिल्म ‘डंकी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अक्टूबर को जी सिनेमा पर रात 8 बजे होगा. इसपर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के फैन पेज ने डंकी का ट्रेलर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “शाहरुख खान की इमोशनल जर्नी ‘डंकी’ अब आपके स्क्रीन पर पहली बार आ रही है.13 अक्टूबर, रविवार रात 8 बजे जी सिनेमा पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए ट्यून इन करें. इस मास्टरपीस को मिस न करें.”
राजकुमार हिरानी की निर्देशित डंकी में शाहरुख खान के अलावा बमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म में आपको दोस्ती और प्यार का एक प्यारा सा सफर देखने को मिलेगा. डंकी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने फिल्म को लिखा है.