Dunki: शाहरुख खान की ‘डंकी’ थिएटर्स के बाद वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को तैयार, जानें कहां करें फिल्म एंजॉय

Dunki: शाहरुख खान और तापसी पन्नू की डंकी थिएटर और ओटीटी के बाद टीवी पर रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.

By Sheetal Choubey | October 4, 2024 5:04 PM
an image

Dunki: शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ को दर्शकों ने थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा रिस्पांस दिया, जिसके बाद अब यह फिल्म टीवी पर भी अपना हाथ आजमाने को तैयार है. राजकुमार हिरानी की निर्देशित इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की अनाउंसमेंट हो गई है. ऐसे में अगर आपने भी इस फिल्म को अब तक नहीं देखा तो यह आपके लिए अच्छा मौके है. आइए बताते हैं कब और किस चैनल पर डंकी रिलीज होगी.

टीवी पर इस दिन रिलीज होगी डंकी

शाहरुख खान की कॉमेडी एडवेंचर फिल्म ‘डंकी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 13 अक्टूबर को जी सिनेमा पर रात 8 बजे होगा. इसपर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख खान के फैन पेज ने डंकी का ट्रेलर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “शाहरुख खान की इमोशनल जर्नी ‘डंकी’ अब आपके स्क्रीन पर पहली बार आ रही है.13 अक्टूबर, रविवार रात 8 बजे जी सिनेमा पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए ट्यून इन करें. इस मास्टरपीस को मिस न करें.”

Also Read: Sarfira OTT Release: अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ ओटीटी डेब्यू को तैयार, जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

Also Read: OTT This Week: अक्टूबर के पहले वीक में होगा फुल एंटरटेनमेंट, वीकेंड पर पॉपकॉर्न के साथ हो जाइए तैयार, लिस्ट

फिल्म के बारे में

राजकुमार हिरानी की निर्देशित डंकी में शाहरुख खान के अलावा बमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म में आपको दोस्ती और प्यार का एक प्यारा सा सफर देखने को मिलेगा. डंकी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने फिल्म को लिखा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version