Dunki: मुकेश छाबड़ा ने डंकी का किया रिव्यू, कहा- अगर आपको 3 इडियट्स पसंद है तो यह उससे 100 गुना…

कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा का कहना है कि राजकुमार हिरानी की डंकी पर काम करना एक अविस्मरणीय अनुभव था. एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, जब मैंने डंकी की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं दंग रह गया. बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू है.

By Saurabh Poddar | November 27, 2023 7:36 AM
an image

Dunki: शाहरुख खान इस साल की शुरुआत में दो ब्लॉकबस्टर देने के बाद एक नये अंदाज में दिखने के लिए तैयार है. शाहरुख की फिल्म डंकी अगल महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जनवरी में किंग खान की पठान आई थी और सितंबर में पठान आई, दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तूपान ला दिया. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे. एक बार फिर से शाहरुख का अंदाज देख फैंस उनके दीवाने हो गए. डंकी में ड्राप वन टीजर जारी हो चुका है और हाल ही में इसका नया गाना लुट पुट गया रिलीज हो चुका है. फिल्म में तापसी पन्नू ने मनु नाम का किरदार निभाया है और विक्की कौशल सुखी बने हैं. अब मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को लेकर कहा कि अगर दर्शकों ने 3 इडियट्स का आनंद लिया, तो डंकी उससे सौ गुना आगे निकल जाएगी.

मुकेश छाबड़ा ने डंकी को लेकर कही ये बात

कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा का कहना है कि राजकुमार हिरानी की डंकी पर काम करना एक अविस्मरणीय अनुभव था. इंडियनएक्सप्रेस कॉम के साथ इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, जब मैंने डंकी की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं दंग रह गया. अगर आपको 3 इडियट्स पसंद है तो यह उससे 100 गुना बेहतर होगी. जब भी मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी है मैं रोया हूं. हर बार. फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. यह फिल्म निर्माण का सबसे शुद्ध रूप है, जैसे हम आनंद, हृषिकेश मुखर्जी की फिल्में, दो आंखें बारह हाथ को याद करते हैं? उसी तरह आप आने वाले कई वर्षों तक डंकी के बारे में बात करते रहेंगे. मेरा मतलब है यह. मेरे दिल का हर टुकड़ा इसे महसूस करता है.”

कितना है डंकी का बजट?

डंकी के बजट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग जवान के साथ ही की गई थी और अब इसकी रिलीज में एक महीने से भी कम समय बचा है. यह देखते हुए कि हाल ही में एसआरके की अधिकांश फिल्मों को शूट करने में काफी समय लगा है, डंकी को जिस गति से बनाया गया है वह आश्चर्यजनक है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो डंकी के प्रोडक्शन की लागत सिर्फ 85 करोड़ रुपये है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है. डंकी को बनाने में सिर्फ 85 करोड़ रुपये का खर्च आया है. हालांकि, इसमें फिल्म के टैलेंट पार्ट द्वारा ली गई फीस शामिल नहीं है, चाहे वह शाहरुख खान हों, राजकुमार हिरानी हों या तापसी पन्नू और विक्की कौशल हो. फिल्म में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फीस और अन्य चीजों के बजट को देखते हुए डंकी का बजट 120 करोड़ रुपये है.

Also Read: Dunki Trailer Review: शाहरुख खान की ‘डंकी’ का ट्रेलर होगा काफी जबरदस्त, पहला रिव्यू आया सामने

जावेद अख्तर ने लिखा है डंकी का गाना

वहीं, जावेद अख्तर ने डंकी को लेकर कुछ अपडेट दिया था. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि राजकुमार हिरानी चाहते थे की मैं डंकी के लिए कुछ नया करू जिसके बाद मैंने एक गाना लिखा है. फिल्म के लिए, इस सॉन्ग के साथ ही फिल्म खत्म हो जाएगी दर्शकों को ये गाना काफी पसंद आएगा और ये ब्लॉकबस्टर होगा. जबकि बोमन ईरानी ने मुंबई में नए CINTAA कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म का शुरुआती ड्राफ्ट देखा है. उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि फिल्म शाहरुख खान के लिए “हैट्रिक” बनाएगी, यह सुझाव देते हुए कि, पठान और जवान की तरह, यह भी बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय प्रदर्शन हासिल करेगी.

सुहाना खान की आर्चीज को लेकर किंग खान ने कही ये बात

22 नवंबर को शाहरुख खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर AskSRK सत्र आयोजित किया. इस सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा, “आप डंकी या आर्चीज में से किसके लिए ज्यादा उत्साहित हैं?? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “सुहाना को डंकी से प्यार है और मुझे आर्चीज से. मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब सुलझ गया है. #डंकी.” बता दें कि डंकी राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है. यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को नाटकीय रूप से रिलीज होने वाली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version