फिल्म इमरजेंसी का 13वें दिन कैसा रहा हाल
कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीनों के पर बेस्ड है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाया था.फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में कंगना दिखी थी. कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और विशाक नायर अहम किरदार में दिखे हैं. सैकनिल्क के अनुसार,इमरजेंसी ने 29 जनवरी 20 लाख की कमाई की. फिल्म ने सुबह के शो में 4.99% की और दोपहर में 8.15% की ऑक्यूपेंसी रही थी. जबकि शाम में 10.38% और रात के शो में 10.00% की ऑक्यूपेंसी रही थी.
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन पहला दिन- 2.5 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन दूसरा दिन- 3.6 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 4.25 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 1.05 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 1 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 1 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 0.9 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 0.4 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 0.85 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 1.15 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 0.2 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 0.21 करोड़ रुपये
फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन- 0.22 लाख रुपये
फिल्म इमरजेंसी का टोटल कलेक्शन- 17.33 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Emergency movie:इमरजेंसी फिल्म के इस एक्टर के मुरीद हैं मनोज बाजपेयी भी.. बिहार से है खास कनेक्शन
यह भी पढ़ें- emergency movie review :कमजोर पटकथा और निर्देशन ने कंगना के दमदार अभिनय को भी बनाया कमजोर