Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन से पहले अजीबोगरीब हरकत करते हैं इमरान हाशमी, को-स्टार ने कहा- मेरे कान…
Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' कहे जाने वाले एक्टर इमरान हाश्मी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई रोमांटिक और किसिंग सीन दिए हैं. इसी से जुड़ा एक अजीबोगरीब किस्सा आज हम आपको बताते हैं.
By Sheetal Choubey | March 24, 2025 7:18 AM
Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने रोमांटिक और ‘किसिंग सीन’ के लिए मशहूर एक्टर इमरान हाशमी का आज 24 मार्च को 46वां जन्मदिन है. एक्टर ने साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में इतने किसिंग सीन दिया कि फैंस ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग दे दिया था. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इमरान किसिंग सीन देने से पहले एक अजीबोगरीब हरकत करते हैं. इसका खुलासा खुद उनकी को-स्टार विद्या बालन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
किसिंग सीन के लिए पत्नी से पड़ती है मार
इमरान हाशमी के किसिंग सीन का प्रभाव उनके करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी पर भी पड़ा. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके किसिंग सीन्स की वजह से उनकी पत्नी परवीन साहनी उन्हें मारती थीं. इमरान हाशमी ने परवीन साहनी से 2006 में शादी की थी और इससे पहले दोनों ने लगभग छह सालों तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर परवीन को डेट करने से पहले एक शादीशुदा महिला के साथ रिलेशनशिप में थे?
‘मेरा एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर था’
इमरान हाशमी ने ‘टीडब्लूएफ’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि यह बात तब की है, जब इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी भी नहीं हुई थी, और न ही वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त इमरान हाशमी एक शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ गए थे. उनसे जब इस इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि वह उन फिल्मों में दिखते हैं, जिनमें एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर दिखाया जाता है. तो क्या उनका कभी किसी शादीशुदा महिला के साथ अफेयर रहा? इसके जवाब में इमरान ने कहा था, ‘हां, मेरा एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर था, लेकिन मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि वह शादीशुदा है.’ उन्होंने आगे बताया कि उस महिले के पति ने एक दिन उन्हें पकड़ लिया था. फिर किसी तरह वह वहां से बच निकले.
किसिंग सीन से पहले करते हैं अजीबोगरीब हरकत
इमरान हाशमी फिल्मों में किसिंग सीन देने से पहले एक अजीब हरकत करते हैं, जिसका खुलासा खुद उनकी को-स्टार विद्या बालन ने नेहा धूपिया के शो में किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, फिल्म ‘घनचक्कर’ में किसिंग सीन के दौरान इमरान उनके कान में अजीबोगरीब बातें कह रहे थे. इमरान ने उनसे कहा था ‘क्या लगता है तुम्हें इस सीन को देख सिद्धार्थ क्या बोलेंगे? मुझे मेरा लास्ट चेक मिलेगा?’ विद्या बालन ने आगे बताया था कि एक्टर ने किसिंग सीन के हर टेक में ऐसी ही हरकत की थी.