Emraan Hashmi: ‘धंधे से दूधवाला, बंदा बारूदवाला…’ इमरान हाशमी की नई फिल्म का ऐलान, इन कलाकारों के साथ सिनेमाघरों में मचाएंगे तहलका

Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ गए है. ‘ग्राउंड जीरो’ के फ्लॉप होने के बाद अब इमरान अपनी नई फिल्म का ऐलान कर चुके है. इस फिल्म में वह बहुत ही दमदार लुक में नजर आने वाले है, जो उनके फैंस के लिए शानदार होने वाला है.

By Shreya Sharma | July 9, 2025 2:51 PM
an image

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है! वो एक बार फिर नए अंदाज में धमाका करने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म ‘गनमास्टर जी 9’ की घोषणा हो गई है. इस फिल्म में इमरान के साथ जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे. फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो काफी मजेदार है और मेकर्स ने इसे नए जमाने का एक्शन बताया है. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी, हालांकि इसकी तारीख अभी नहीं बताई गई है. 

दूध वाले से बारूद वाला बनेंगे इमरान 

फिल्म को अनाउंस करते हुए मेकर्स ने तीन छोटे-छोटे वीडियो क्लिप शेयर किए हैं. पहले क्लिप में इमरान हाशमी अपनी दमदार आवाज में कहते हैं, ‘मुझसे मच-मच किया चलेगा, गलती से फैमिली को टच किया, तो याद रखना धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ इस डायलॉग के साथ इमरान का हाथ दिखता है, जिस पर शिवलिंग का टैटू और बंदूक है. इमरान इस बार दूध वाले के किरदार में होंगे, जो एक्शन से भरपूर होने वाला हैं. 

सब्जी से लेकर गुंडे को भी काटने को तैयार जेनेलिया 

दूसरी क्लिप में जेनेलिया डिसूजा का इंट्रो होता है, जिसमें वह कहती हैं कि ‘घर की बहूं हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ निर्मल और शीतल. घर की सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी, लेकिन गुंडे आए तो सब्जी थोड़े ही काटूंगी.’ इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जेनेलिया का किरदार भी इस फिल्म में तगड़ा एक्शन करता दिखेगा. उनके हाथ में चूड़ियों के साथ धारदार हथियार भी नजर आ रहा है.

बम के साथ अपारशक्ति कभी भी फट सकते है  

तीसरी क्लिप में अपारशक्ति खुराना का अंदाज दिखता है. वो कहते हैं, ‘लोहे की काठी दे सूराटी. हाथ में है बम और गुड़गांव में लोग हमसे 70 फिट दूर रहते हैं, क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं.’ उनके हाथ में बम दिखता है. इन तीनों क्लिप्स के बाद हिमेश रेशमिया की आवाज और उनका म्यूजिक सुनाई देता है, जो फिल्म को और भी धमाकेदार बनाने वाला है. फैंस को इमरान हाशमी, हिमेश रेशमिया के गाने और नए एक्शन अवतार का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: फेक वीडियो ने छीना करियर, गुपचुप शादी कर पति संग वृंदावन जा बसी ये भोजपुरी एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें: 100 Years Of Guru Dutt: पैसा और कामयाबी मिलने के बाद भी जीवन भर परेशान रहे गुरुदत्त, 39 साल में ही हुई दर्दनाक मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version