Fact Check: अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के रिश्ते का क्या है सच? ऐश्वर्या राय की वायरल तसवीर का सच

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों से पहले ही उनके चाहने वाले काफी परेशान थे. इस बीच जूनियर बच्चन का निमृत कौर संग अफेयर की खबरों ने सबका ध्यान खींच लिया. अब अभिषेक और निमृत की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसकी सच्चाई आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | October 22, 2024 2:28 PM
an image

Abhishek Bachchan and Nimrat Kaur: बच्चन परिवार कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर सुर्खियों में है. काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में खटास आ गई है. यहां तक दावा किया जा रहा था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. वहीं, इस बीच अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के अफेयर की खबरों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस बीच इंटरनेट पर अभिषेक और निमृत की एक तसवीर वायरल हो रही, जिसमें दोनों शादीशुदा कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस तसवीर के पीछे क्या सच्चाई है आपको बताते हैं.

अभिषेक बच्चन और निमृत कौर ने की शादी?

कई मीडिया रिपोर्ट्स और एक्स पर अभिषेक बच्चन और निमृत कौर की अफेयर की खबरें चल रही है. कहा जा रहा है कि जूनियर बच्चन निमृत को डेट कर रहे हैं. दोनों ने मूवी ‘दसवीं’ में साथ में काम किया था, जिसमें वह पति-पत्नी के रोल में दिखे थे. इन खबरों के बीच इंटरनेट पर अभिषेक और निमृत की एक फोटो वायरल हो रही, जिसमें दोनों मैरिड दिख रहे हैं. निमृत के मांग में सिंदूर लगा हुआ है और अभिषेक ने उन्हें हग किया हुआ है. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय की एक फोटो भी साथ में है, जिसमें वह बहुत बुरी हाल में दिख रही है.

क्या है वायरल हो रही फोटो की सच्चाई

फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभिषेक बच्चन, निमृत कौर और ऐश्वर्या राय की ये तसवीर फेक है, नकली है. ये एक मॉर्फ्ड फोटो, जिसे एआई टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है. वहीं, अभी तक इस पूरे मामले पर ना तो बच्चन और ना ही निमृत की तरफ से कुछ कहा गया है.

Also Read- Aishwarya Rai: गणपति दर्शन को गयी ऐश्वर्या राय भीड़ से घिरीं, बेटी आराध्या बच्चन से कहा- तुरंत करो यह काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version