Fact Check: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बेबी गर्ल के बने माता-पिता, न्यूबोर्न संग तसवीर वायरल, जानें सच्चाई
Fact Check: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी लाइफ का सबसे स्पेशल मोमेंट एंजॉय कर रहे हैं. कपल जल्द ही माता-पिता बनेंगे. हालांकि अब एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कियारा और सिड एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन चुके हैं. आइये जानते हैं वायरल हो रही तसवीर की सच्चाई क्या है.
By Ashish Lata | May 13, 2025 7:34 AM
Fact Check: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल में से एक हैं. दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हाल ही में कियारा मेट गाला में गई थी, जहां उन्हें अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था. उनके साथ होने वाले पापा सिड भी थे, जो अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रख रहे थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि कपल बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं.
सिद्धार्थ और कियारा की वायरल तसवीर का जानें सच
दरअसल एक्स पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि कियारा और सिद्धार्थ अस्पताल में हैं और दोनों अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ पोज दे रहे हैं. इसके अलावा न्यूजप्रो.सेलिब्रिटी के एक आर्टिकल में भी कहा गया कि कियारा और सिड बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं. दोनों ने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उन्होंने पपराजी से खुद को छिपाने की कोशिश की. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर धड़ाधड़ बधाइयां दे रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा की वायरल हो रही ये तसवीर रियल नहीं बल्कि फर्जी है. इसे एआई टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. अभी तक कपल को बेबी नहीं हुआ है.
Kiara Advani and Sidharth Malhotra's First Look with newborn Baby after blessed With A Baby Girl pic.twitter.com/99rUTCMEuT
सिद्धार्थ और कियारा ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. कपल ने अपने हाथों में प्यारा सा मोजा पकड़ रखा था. पिछले हफ्ते, कियारा ने गौरव गुप्ता की ओर से डिजाइन किए गए एक शानदार आउटफिट में मेट गाला 2025 में अपनी शुरुआत की. उन्होंने अपना बेबी बंप दिखाया. उनकी ड्रेस में एक सोने की ब्रेस्टप्लेट थी, जो गर्भनाल को दर्शा रहा था.
कियारा और सिद्धार्थ के बारे में
कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात साल 2021 की फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी. युद्ध ड्रामा में सिद्धार्थ ने परमवीर चक्र विजेता, दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी. कियारा ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. मूवी के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और कपल ने साल 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली.