Fact Check: KRK ने फाइनली रिवील किया चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन का चेहरा, फैंस बोले- 21 लाख जीतने की इतनी जल्दी…
Fact Check: केआरके ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत पांडे और उनके मिस्ट्री मैन की तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
By Sheetal Choubey | January 8, 2025 6:06 PM
Fact Check: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवालें उनसे मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद शो में कई भावुक लम्हें भी नजर आए. इसी बीच चाहत पांडे की मम्मी ने शो के मेकर्स को ओपन चैलेंज दे डाला. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर बिग बॉस 18 के मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालते हैं तो वह उन्हें 21 लाख रूपए कैश देंगी. इसी के बाद चाहत पांडे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसे में KRK उर्फ कमाल आर खान ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने चाहत के मिस्ट्री मैन की तस्वीर रिवील किया है.
चाहत पांडे की मां का ओपन चैलेंज
चाहत पांडे की मां ने ‘द खबरी’ के साथ एक इंटरव्यू में उस तस्वीर को दिखाया, जिसे सलमान खान ने वीकेंड का वॉर पर दिखाया था. इसमें चाहत केक के साथ पोज करते हुए नजर आई हैं. सलमान खान ने इस तस्वीर को दिखते हुए कहा था कि चाहत ने यह केक अपने को-स्टार मंगवाया था, जिनकी 5वीं एनिवर्सरी थी. चाहत की मां ने इस फोटो को दिखते हुए कहा- अगर वो केक चाहत का रिलेशन वाला होता, तो उसमें कुछ रिलेशन वाला लिखा होता, लेकिन उसमें ऐसा कुछ लिखा ही नहीं था. मैं मेकर्स को चैलेंज देती हूं, अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का पता या उसकी फोटो ढूंढकर ला देते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख रूपए कैश दूंगी.
चाहत पांडे की मां के इस चैलेंज के बाद केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर चाहत और उनके को-स्टार की तस्वीर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा- चूंकि चाहत पांडे की मां ने कलर्स टीवी और बिग बॉस को चैलेंज दिया है कि वे चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाएं इसलिए मैं उनकी मदद कर रहा हूं. अब इसपर फैंस लगातर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ’21 लाख रूपए जीतने की इतनी जल्दी थी.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, को-स्टार है वो चाहत का, कुछ भी मत शेयर किया करो.