Aashiqui 3: अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा. हालिया रिपोर्ट की मानें तो प्रोजेक्ट में कई सारे बदलाव होने वाले हैं. जिसकी वजह से इसको पोस्टपोन कर दिया गया है. यही नहीं रोमांटिक फिल्म से तृप्ति डिमरी ने दूरी बना ली है.
आशिकी 3 क्यों हुई पोस्टपोन
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार तृप्ति डिमरी, जो शुरू में आशिकी 3 में शामिल होने के लिए एक्साइटेड थी. अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है. हालांकि ऐसा क्यों हुआ, इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. पोर्टल को सोर्स ने बताया, ”तृप्ति कार्तिक आर्यन संग अपनी केमिस्ट्री और रोमांस के लिए उत्साहित थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. इसके अलावा फिल्म टाइटल संबंधी विवाद से भी गुजर रही है. इसलिए, इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.” हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है.
कब से शुरू हो सकती है आशिकी 3 की शूटिंग
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म का निर्माण जनवरी 2025 या फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला है. मुंबई लोकेशन में पहले तो शूटिंग स्टार्ट होगी. फिलहाल मुख्य अभिनेत्री की कास्टिंग चल रही है. जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है. वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी अर्जुन उस्तारा में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3 में तृप्ति डिमरी संग रोमांस करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों साथ में बिल्कुल…
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3 से बाहर होने पर आदित्य रॉय कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कार्तिक आर्यन इस फ्रेंचाइजी को…
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर