Fateh Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की ‘फतेह’ 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही, लेकिन इसके बावजूद तीन हफ्तों में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आइए एक फिल्म के अब तक के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
सोनू सूद की ‘फतेह’ की खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन भी सोनू सूद ने ही किया है, जो अब बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. इसके साथ ही यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. महज 30 करोड़ रूपए के बजट में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने पहले ही 30.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे मालूम पड़ता है कि फिल्म की कहानी और दमदार एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर रही है.
फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के को प्रोड्यूसर अजय धामा ने कहा, ’10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म शुरुआत में धीमी गति से आगे बढ़ रही थी लेकिन इसने तीन हफ्ते में धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर सोनू सूद ने इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए साझा करते हुए लिखा है कि “फतेह’ ने भारत में 26.86 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि विदेशों में 3.21 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह की फिल्म ने 30.07 करोड़ का कलेक्शन किया है.’
क्या होता है स्लीपर हिट?
स्लीपर हिट तब होता है जब कोई फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो, लेकिन धीमी गति में ताबरतोड़ कलेक्शन कर रही हो. इस फिल्म में सिर्फ सोनू सूद ने एक्टिंग ही नहीं, बल्कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन भी किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आलोचकों से भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर