Fateh OTT Release: इस ओटीटी पर कोहराम मचाएगी ‘फतेह’ , सोनू सूद की फिल्म में ‘एनिमल’ से भी ज्यादा एक्शन और खून-खराबा

Fateh OTT Release: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म फतेह अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को आप घर बैठे देखकर एंजॉय कर सकते हैं. किस ओटीटी पर फिल्म स्ट्रीम हो रही, इसके बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | March 7, 2025 8:32 AM
an image

Fateh OTT Release: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म फतेह 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनू ने लीड रोल प्ले किया था और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई और पिट गई. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म किस ओटीटी पर रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. आपको बताते हैं किस दिन आप घर बैठे इस देख सकते हैं.

इस ओटीटी पर रिलीज हुए सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है. मेकर्स ने इसकी घोषणा फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर किया. उन्होंने लिखा, जब बात इंसाफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है – फतेह. फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इसका ही इंतजार था. एक यूजर ने लिखा, अब होगा खूनी खेल. एक अन्य यूजर ने लिखा, एक्शन से भरपूर है फिल्म.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

बजट की लागत भी नहीं निकाल पाई ‘फतेह’

फिल्म ‘फतेह’ का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है. फिल्म अपने बजट की लागत भी निकालने में कामयाब नहीं रही. फिल्म ने 12 दिन में सिर्फ 12. 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने भी काम किया हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो एक पूर्व विशेष ऑपरेशन अधिकारी सोनू सूद जो खून खराबा छोड़ चुका है और शांतिपूर्ण अपनी जिंदगी एक गांव में बिता रहा होता हो. अचानक वह एक लड़की से मिलता है, जो उसे अपना भाई बना लेती है. एक दिन वह लड़की गायब हो जाती है और उसे खोजने के लिए फतेह निकल जाता है. इस दौरान कई बड़े खुलासे होते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version